
श्रीलंका टीम भारत और साउथ अफ्रीका के साथ महिला वनडे त्रिकोणीय सीरीज खेलने जा रही है। श्रीलंका इस त्रिकोणीय सीरीज को होस्ट करेगा। यह महिला वनडे सीरीज अप्रैल और मई में खेली जाएगी। इस बात की पुष्टि आज यानी 6 मार्च को हुई है।
इन तीनों ही टीमों का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। श्रीलंका टीम की बात की जाए तो उन्होंने कई बड़ी टीमों के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। आगामी त्रिकोणीय सीरीज में भी सभी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी।
टीम इंडिया की बात की जाए तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। भारतीय टीम के पास ऐसे कई धुआंधार खिलाड़ी हैं जो आक्रामक प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आगामी त्रिकोणीय सीरीज को जीतने की टीम इंडिया प्रबल दावेदार है।
हालांकि इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। भले ही पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका टीम की खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर ना आई हो लेकिन वह कभी भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाल सकती है।
महिला त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच 11 मई को कोलंबो में खेला जाएगा
बता दें कि, महिला त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 27 अप्रैल से होगी। सभी तीन टीमों को चार ग्रुप मैच खेलने हैं। इसके बाद टॉप 2 टीम फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मैच 11 मई को खेला जाएगा। यह सभी मैच दिन में खेले जाएंगे। इसका वेन्यू कोलंबो का आर प्रेमदास स्टेडियम है।
सभी टीमों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह आगामी 8 टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। तीनों ही टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप में काफी अच्छे क्रम में है। अब यह देखना बेहद जरूरी है कि कौनसी टीम आगामी महिला त्रिकोणीय सीरीज को अपने नाम करती है?