भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया गया था। इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार (14 जुलाई) को खेला गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 42 रनों से जीत हासिल की और इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज 4-1 से जीत ली है।
सीरीज जीत के बाद शुभमन गिल स्वाभाविक रूप से काफी उत्साहित नजर आए। दरअसल, खराब फॉर्म के कारण टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने के बाद यह सीरीज शुभमन गिल के लिए कमबैक साबित हुई। उन्होंने कमाल की कप्तानी की और उनका बल्लेबाजी फॉर्म भी वापस आया। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बतौर कप्तान और ओपनर शुभमन गिल की पारी सराहनीय थी।
टीम इंडिया में ओपनिंग को लेकर बड़ा सवाल
हालांकि, इस सीरीज में हमें ओपनिंग को लेकर काफी दावेदार देखने को मिले। जिस किसी को मौका मिला उन्होंने दोनों हाथों से इसका लाभ उठाया और अब बीसीसीआई के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है।
पहले अभिषेक शर्मा, फिर यशस्वी जायसवाल दोनों ने सलामी बल्लेबाज के रूप में कमाल की बल्लेबाजी की। उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ थे जिन्होंने भले ही ओपनिंग नहीं की लेकिन उनके पुराने रिकॉर्ड्स ये जरूर बताते हैं कि वह किस स्तर के ओपनर हैं।
अब बात यह उठेगी की किसे ओपनिंग दी जाए और किसे नहीं। क्योंकि आगामी सीरीज के लिए शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सामने आया है। इसका सारा सिरदर्द अब कोच और श्रीलंका सीरीज के लिए नियुक्त किए जाने वाले कप्तान पर आएगा।
टीम में बढ़ते इस कॉम्पिटिशन को लेकर शुभमन गिल ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा-
“यह सबसे अच्छी बात है की सभी परफ़ॉर्म कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि कोई भी चीजों को हल्के में नहीं ले रहा और सभी अपने फॉर्म और प्रदर्शन को लेकर गंभीर हैं। किसी भी देश और बोर्ड के लिए यह सबसे बेस्ट चीज है।”
“जिस किसी को भी मौका मिला, उसने इसे दोनों हाथों से भुनाया। सलामी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों, ऑलराउंडरों और स्पिनरों तक, सभी ने अपनी छाप छोड़ी और मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने अब सब कुछ देख लिया है और अगली श्रृंखला (श्रीलंका में 3 टी20 और 3 वनडे) के लिए टीम का चयन करना उन पर निर्भर है।”