श्रेयस अय्यर ने मुंबई में खरीदी कमर्शियल प्रॉपर्टी, कीमत जानकर खुला रह जाएगा आपका मुंह

अगस्त 1, 2024

Spread the love
Shreyas Iyer (Photo Source: Shreyas Iyer/Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने वर्ली में ₹2.9 करोड़ में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। श्रेयस अय्यर उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने मुंबई में कार्मिशियल प्रोपर्टी खरीदी हो। अय्यर ने 16 जुलाई को ये डील कंफर्म कर ली थी। श्रेयस की ये संपत्ति मुंबई के वर्ली में आदर्श नगर में गोदावरी इंडस्ट्रियल सीएचएसएल इमारत में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2020 में श्रेयस ने द वर्ल्ड टावर्स की 48वीं मंजिल पर 2380 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा था।

आपको बता दें कि, आईपीएल का पिछला सीजन श्रेयस अय्यर के लिए काफी यादगार रहा। उनकी कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी। श्रेयस अय्यर 2 अगस्त से श्रीलंका में शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले काफी समय से श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के जरिए वो टीम में वापसी करेंगे।

श्रेयस अय्यर को कर दिया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

2 अगस्त से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया। वनडे सीरीज के तीनों मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। हाल ही में समाप्त हुए टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से अपने नाम किया था।

बता दें कि, श्रेयस को ईशान किशन के साथ बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था। चूंकि उन दोनों प्लेयर्स ने रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था। हालांकि बाद में श्रेयस ने रणजी फाइनल खेला और वहां 90 रन बनाए थे। श्रेयस ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन बनाए थे और उनका औसत 50 के करीब है।

गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं और उनके कोच बनने से श्रेयस अय्यर को काफी फायदा पहुंचने वाला है। क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ गंभीर काम कर चुके हैं। गंभीर पिछले सीजन केकेआर के मेटॉर थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है