इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। यह टेस्ट मैच 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। जेम्स एंडरसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है और ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो उन्होंने बनाए हैं।
हालांकि इंग्लैंड टीम के लिए अब यह बहुत ही मुश्किल होगा कि कैसे वो जेम्स एंडरसन की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका देते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी नई भूमिका को लेकर खुलासा किया। रॉब की के मुताबिक जेम्स एंडरसन को टीम में मेंटर की भूमिका ऑफर की गई है और तेज गेंदबाज ने इस भूमिका के लिए इच्छा व्यक्त की है लेकिन अभी अनुबंध साइन नहीं किया है।
BBC के मुताबिक रॉब की ने कहा कि, ‘जब हमने उनसे पूछा तो वो भी काफी खुश थे। उनके पास काफी विकल्प रहने वाले हैं। इंग्लिश क्रिकेट काफी लकी होगा अगर वो खेल में बने रहते हैं तो। हमने उनसे बातचीत की है और जो अनुभवी खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा होगा वही उन्हें करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल पूरी निगाहें उनके अंतिम टेस्ट मैच पर है।’
जेमी स्मिथ का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी अच्छा होने वाला है: रॉब की
बता दें, युवा खिलाड़ी जेमी स्मिथ को आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। रॉब की ने युवा खिलाड़ी को लेकर कहा कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर काफी अच्छा होगा क्योंकि वो काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है।
रॉब की ने आगे कहा कि, ‘कभी-कभी आप उन खिलाड़ियों को चुनते हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं और हमें जेमी स्मिथ को लेकर भी ऐसा ही लग रहा है। जेमी स्मिथ का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी अच्छा होगा और हम सब भी यही चाहते हैं।’