सचिन तेंदुलकर की तरह विराट कोहली भी घर पर घरे से दूर जैसा महसूस करते हैं: संजय मांजरेकर 

सितम्बर 21, 2024

No tags for this post.
Spread the love

सचिन तेंदुलकर की तरह विराट कोहली भी घर पर घरे से दूर जैसा महसूस करते हैं: संजय मांजरेकर 

बांग्लादेश के खिलाफ जारी चेन्नई टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं कोहली

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

पिछले कुछ समय से घर पर खेले गए टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तो वहीं कुछ ऐसा ही बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में देखने को मिला है। बता दें कि इस मैच में विराट पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन बना पाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में विराट का औसत साल 2021 से सिर्फ 32 का है। तो वहीं जब वह भारतीय उपमहाद्वीप में खेलते हैं तो यह औसत और गिरकर 30 का हो जाता है। तो वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के इन खराब आंकड़ों के बाद बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है।

मांजरेकर का कहना है कि तेंदुलकर की तरह कोहली भी घर पर घर जैसा महसूस नहीं करते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी बात को मजबूती देने के लिए पिछले साल भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का उदाहरण दिया, जब कोहली चार पारियों में 43 की औसत से 172 रन बनाकर अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि विराट कोहली को लेकर हाल में ही संजय मांजरेकर ने ईपीएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- सचिन तेंदुलकर की तरह उन्हें भी भारत में बल्लेबाजी करने में उतना मजा नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि वह घर पर घर से दूर जैसा महसूस करते हैं। हमने साउथ अफ्रीका में देखा कि उन्होंने कितना अच्छा क्रिकेट खेला। उस दौरे पर वह भारत के बेस्ट बल्लेबाज थे। तो यह ठीक है।

हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि विराट कोहली अपनी पुरानी लय, वापिस कब तक हासिल कर पाते हैं? बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा, तो इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8