भारतीय एथलीट मनु भाकर (Manu Bhaker) जिन्होंने हाल में ही खत्म हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीते थे, वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मिलती हुई नजर आई हैं। तो वहीं इस मुलाकात के दौरान वह सचिन की पत्नी अंजली से भी मिली और इस दौरान मनु के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हरियाणा से आने वाली 22 वर्षीय मनु ने ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेन और मिक्स टीम इवेंट में दो मेडल अपने नाम किए थे। वह आजाद भारत की पहली ऐसी एथलीट हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल हासिल किए। भारत ने इस ओलंपिक में कुल 6 मेडल हासिल किए थे, जिसमें से मनु ने अकेले ही दो कांस्य पदक जीते थे।
दूसरी ओर, अब मनु महान सचिन तेंदुलकर से मिलती हुई नजर आई हैं। मनु ने सचिन से मुलाकात की कुछ फोटोज को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटोज में सचिन ने मनु को एक मूमेंटो में भेंट किया, तो मनू भी अपने दो कांस्य पदक सचिन को दिखाती हुई नजर आई।
साथ ही इन फोटोज को शेयर करते हुए मनु ने कैप्शन में लिखा- एकमात्र सचिन तेंदुलकर सर! क्रिकेट आइकन के साथ इस खास पल को साझा करने में धन्य महसूस कर रही हूं! उनकी यात्रा ने मुझे और हममें से कई लोगों को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित किया। कभी ना भूलने वाली याद के लिए धन्यवाद सर।
देखें मनु भाकर की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की ये फोटोज
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में मनु ने सचिन के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को रोल माॅडल बताया था। इस इंटरव्यू में मनु ने कहा-
सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी आइकन और लीजेंड हैं। वे महान रोल मॉडल हैं, उन्होंने हमेशा देश को गौरव दिलाया है और कई वर्षों तक भारत को गौरवान्वित किया है। जब उनसे सराहना मिलती है, तो वाकई अच्छा लगता है।