10 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 54 रनों से अपने नाम किया। मैच के दौरान भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें 156 रन बनाने थे।
इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी की पारी के दौरान एक छोटी सी गलती की वजह से इरफान पठान रनआउट हो गए थे। उस समय उनके साथ क्रीज पर उन्हीं के भाई यूसुफ पठान थे। यूसुफ पठान खुद इस चीज को देखकर काफी नाराज हुए की उनके छोटे भाई इरफान पठान ने उनकी बात नहीं मानी और पूर्व ऑलराउंडर को अपना विकेट खोना पड़ा।
मैच के खत्म होने के बाद आज यानी 11 जुलाई को इरफान पठान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें वो यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यह सभी भाई समझ सकते हैं कि जब दोनों अपने माता-पिता के सामने होते हैं तब काफी प्यार से मिलते हैं लेकिन जब माता-पिता घर में नहीं रहते हैं तब दोनों भाइयों के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलती है। इरफान पठान ने यह वीडियो मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया पर साझा की।
यह रही वीडियो:
मैच की बात की जाए तो भले ही भारत इसको अपने नाम ना कर पाए हो लेकिन उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंडिया चैंपियंस का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है। भले ही उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हो लेकिन अगर टीम को इस टूर्नामेंट के फाइनल को जीतना है तो आगामी मुकाबलों में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा।
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से यूसुफ पठान ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए थे। इरफान पठान की बात की जाए तो उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया था जबकि सुरेश रैना ने 21 रन बनाए थे। 23 रन रॉबिन उथप्पा ने बनाए थे। अब भारत को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 12 जुलाई को खेलना है।