साल के आखिरी दिन Hayley Matthews और Deepti Sharma की आईसीसी रैंकिंग में हुआ सुधार, जानें किस पायदान पर पहुंची?
दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
अद्यतन – दिसम्बर 31, 2024 4:52 अपराह्न
आज 31 दिसंबर, मंगलवार को साल का आखिरी दिन है। तो वहीं आज जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में महिला श्रेणी में, वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज और भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को बड़ा फायदा पहुंचा है।
हाल में ही जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वूमेंस चैंपियनशिप के तहत खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। तो इस दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दीप्ति ने अहम योगदान दिया था।
ताजा रैंकिंग के बाद वनडे क्रिकेट की महिला श्रेणी में दीप्ति शर्मा गेंदबाजों में 648 रेटिंग पाॅइंट के साथ छठे नंबर पर मौजद हैं। तो वहीं वनडे फाॅर्मेट में ऑलराउंडर की श्रेणी में भी दीप्ति 334 रेटिंग पाॅइंट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई हैं।
वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की श्रेणी में इस समय साउथ अफ्रीका की मारिजान काप 444 रेटिंग पाॅइंट के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं, तो वहीं एश्ले गार्डनर 407 रेटिंग पाॅइंट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
हैली मैथ्यूज भी तीसरे पायदान पर पहुंची
महिला वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की श्रेणी में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज 401 रेटिंग पाॅइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी हेली को काफी फायदा पहुंचा है।
खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में मैथ्यूज 748 रेटिंग पाॅइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (757 ) पहले और स्मृति मंधाना 753 रेटिंग पाॅइंट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
इसके अलावा भारतीय टीम की ओर से वनडे फाॅर्मेट में जेमिमा राॅड्रिग्स की भी पोजिशन में बदलाव हुआ है। वह जारी ताजा रैंकिंग के बाद बल्लेबाजों की श्रेणी में 22, ऋचा घोष 41 और हरनलीन देओल 54वें पायदान पर पहुंच गई हैं।
तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर, प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड जीतने में सफल रही रेणुका सिंह ठाकुर, अब वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की श्रेणी में 17वें पायदान पर पहुंच गई हैं।