बता दें कि हाल में ही शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अनिल चौधरी ने DRS को लेकर कहा- हमेशा ऐसा नहीं होता, कभी-कभी इसका उल्टा होता है, लेकिन वह (एमएस धोनी) सटीकता के करीब होता है। उनके पास खेल के बारे में बहुत आयडिया है। कई बार वह दूसरों को अपील करने से रोकता है। वह एक अच्छा अंपायर बन सकता है, बशर्ते वह सात घंटे तक मैदान के अंदर रहने के लिए तैयार हो।
3) बांग्लादेश के खिलाफ मेडन 5 विकेट हॉल लेने के बाद खुर्रम शहजाद ने की जेसन गिलेस्पी की जमकर तारीफ
युवा तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने इस मैच के दौरान अपना मेडन 5 विकेट हॉल लिया और इसका क्रेडिट जेसन गिलेस्पी को दिया। युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘जेसन गिलेस्पी को मुझे प्रोत्साहित करने का क्रेडिट जाता है। उन्होंने मुझे सकारात्मक तरीके से समझाया और मुझे सपोर्ट भी किया।’
4) ‘मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा’, योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान पर लगाए गंभीर आरोप
दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगराज सिंह के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने उनके बेटे युवराज सिंह का क्रिकेटिंग करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब योगराज सिंह ने धोनी को लेकर इस तरह की बात कही है। इससे पहले भी उन्हें धोनी की आलोचना करते हुए देखा और सुना गया है।
5) काउंटी क्रिकेट में फिर गरजा Ajinkya Rahane का बल्ला, जड़ दिया फर्स्ट क्लास करियर का 40वां शतक
County Championships 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आज 1 सितंबर, रविवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकों के इंतजार को लगभग दो साल बाद खत्म कर दिया है। बता दें कि 36 वर्षीय रहाणे ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन में ग्लेमोर्गन के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए दूसरी पारी में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है।
6) टीम इंडिया में चुने जाने के बाद भी अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे Samit Dravid? जानें बड़ा कारण
समित द्रविड़ (Samit Dravid) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में इसलिए नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि तब उनकी उम्र 20 साल से ज्यादा हो चुकी होगी। समित का जन्म 10 नवंबर, 2005 को हुआ था और वह अपने 19वें जन्मदिन से सिर्फ दो महीने दूर हैं। बता दें, ठीक ऐसा ही उनके पिता राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था। जब 1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में चुने जाने के बावजूद भी वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 1998 में हिस्सा नहीं ले सके थे।
7) “उसने LSG के कप्तान के रूप में अच्छा काम किया है…”, केएल राहुल को लेकर बोले जोंटी रोड्स
जोंटी रोड्स ने इंडिया टूडे पर बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि अगर आप एक नए फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में रिकॉर्ड देखें, तो हर बार प्लेऑफ में पहुंचना, जैसा कि उन्होंने किया है। यह कुछ ऐसा है जो उनकी कप्तानी के लिए बहुत मायने रखता है। जिस तरह से वह टीम का नेतृत्व करते हैं और जिस तरह का सेटअप और उनका अप्रोच है, वह शानदार है।
8) Siraj के जीवन में शायद कुछ गड़बड़ चल रही है, गेंदबाज ने नए पोस्ट के जरिए दिए संकेत
काफी समय ये Mohammed Siraj क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी के पास खाली समय है। जिसका उपयोग सिराज पूरी तरह कर रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी इस खाली समय में अपनी फिटनेस पर काम करने के अलावा सोशल मीडिया पर भी फोकस कर रहा है। इसी कड़ी में सिराज ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है।
9) टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तड़प रहे हैं Umesh Yadav, अब Selectors को दिखाई अपनी फिटनेस
Umesh Yadav को उम्मीद है कि अभी भी वो टीम इंडिया में कमबैक कर सकते हैं, जिसे देखते हुए ये खिलाड़ी इन दिनों काफी कड़ी मेहनत करने में लगा है। कभी उमेश नेट्स में अपनी पुरानी लय में गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, तो कभी GYM में ये खिलाड़ी फिटनेस पर काम करते हुए दिख जाता है और वो एक तरह से खुद को साबित करने में लगे हैं।
10) आज-कल फैन्स के साथ काफी समय बिता रहे हैं Rohit Sharma, उनकी ये ही सादगी पसंद आती है लोगों को
Rohit Sharma अपने फैन्स से काफी ज्यादा प्यार करते हैं, जहां चाहने वालों के साथ हिटमैन तस्वीर क्लिक करवा लेते हैं तो कभी उनको ऑटोग्राफ देखकर खुश कर देते हैं। लेकिन इस बार रोहित ने एक फैन के साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिसनें इस फैन का दिन बना दिया है और वो तस्वीरे काफी वायरल हो रही है।