1) IPL 2025: क्या सूर्यकुमार यादव छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस का साथ? MI की तरफ से आया ये जवाब
आईपीएल रिटेंशन से पहले एमआई ने सूर्या को लेकर उड़ रही अफवाहों को खारिज कर दिया है। फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कहा, “नहीं, वह (सूर्यकुमार यादव) नहीं जाएंगे। लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर अटकलें लगा रहे हैं, जिससे अधिक ध्यान आकर्षित जा सके।” बता दें कि एमआई ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सूर्यकुमार को रिटेन किया था। वह लंबे समय से एमआई का हिस्सा हैं।
2) शर्मनाक सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के नए रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने शान मसूद का किया बचाव
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का नाम अब उस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिस लिस्ट में कोई भी कप्तान अपना नाम नहीं देखना चाहेगा। वह पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गए। इस सीरीज के हारने के बाद मसूद की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। इन कठिन हालातों में पाकिस्तान के नए रेड-बॉल कोच, जेसन गिलेस्पी ने कप्तान शान मसूद का समर्थन किया है। गिलेस्पी का मानना है कि 34 वर्षीय मसूद ने अच्छी कप्तानी की है।
3) बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, इस शर्मनाक क्लब में शामिल हुआ टीम का नाम
पाकिस्तान अपने घर पर हुए पिछले 10 टेस्ट मैचों में एक भी जीत नहीं पाया है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के शर्मनाक क्लब में एंट्री कर ली है। पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे दो ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अपने होम ग्राउंड पर 10 टेस्ट मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की। अब पाकिस्तान भी इस अनचाहे क्लब में शामिल हो गया है।
4) क्या बाबर आजम हैं पाकिस्तानी टीम के हार का कारण? कप्तान शान मसूद के बयान से चौंक गए सब
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंत हो चुका है। इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-0 से जीता और पाकिस्तान को घरेलू धरती पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान शान मसूद पूरी तरह से गुस्से में हैं। मैच के बाद शान मसूद ने कहा कि, हमें चयन में निरंतरता लाने पर काम करना होगा। आपको खिलाड़ी की असफलताओं को सहन करना होगा। यह सिर्फ बाबर आजम के बारे में नहीं है, आप जितना लगातार किसी को मौका देंगे, वह उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेगा। आपको यह देखना होगा कि आपको वह खिलाड़ी कहां मिलेगा जिसका मौजूदा फॉर्म बेहतर हो।
5) टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर Government Job Exam में पूछा गया सवाल हुआ वायरल- क्या आप जानते हैं जवाब?
एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ओडिशा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा में T20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। इसी प्रश्न पत्र को काफी वायरल किया जा रहा है। सवाल था: “हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन थे?” आपको बता दें कि, इस टूर्नामेंट में भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजेता अभियान में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
6) Duleep Trophy 2024: टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हुए ईशान किशन, इस विकेटकीपर की चमकी किस्मत
कल (5 सितंबर) से भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन यानी कि दलीप ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन गुरुवार से अनंतपुर में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन को ईशान किशन की जगह पर शामिल किया जा सकता है।
7) RCB troll Pakistan team: RCB ने पाकिस्तान टीम को किया बुरी तरह से ट्रोल, ट्वीट हुआ वायरल
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो गया है। इस सीरीज में बांग्लादेश ने 2-0 से जीत हासिल की और पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर पोस्ट की गई। इस पोस्ट में भारत के 17 टेस्ट श्रृंखला जीतने के रिकॉर्ड की तुलना में पाकिस्तान की 10वीं घरेलू टेस्ट हार की ओर इशारा किया गया।
8) “यह शर्मनाक है…”, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद हर्षा भोगले ने किया ट्वीट
हर्षा भोगले ने पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज में हार पर निराशा व्यक्त करते हुए बताया कि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के स्ट्रगल के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीम की स्थिति इतनी खराब होगी। हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे याद है कि कुछ समय पहले मैंने कहा था कि खेल जितना छोटा होगा, पाकिस्तान उतना ही खतरनाक होगा, और, लगभग इसी तरह, खेल जितना लंबा होगा, वे उतने ही कमजोर होंगे।
9) अरे अचानक ऐसा क्या हो गया, जो Virat को छोड़कर अकेले भारत लौट आई अनुष्का भाभी
टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli अपनी वाइफ अनुष्का और बच्चों के साथ अब लंदन में रहते हैं, जैसे ही कोई भी सीरीज खत्म होती है तो विराट सीधे लंदन रवाना हो जाते हैं। साथ ही कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि विराट अपने परिवार के साथ हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो गए हैं और इस बीच बड़ा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
10) जन्मदिन के मौके पर Abhishek Sharma को मारा गया ताना, युवराज सिंह ने इंस्टा पर किया ये काम
टीम इंडिया से डेब्यू कर चुके युवा बल्लेबाज Abhishek Sharma के सिर पर युवराज सिंह का हाथ है, जहां इस खिलाड़ी ने सिक्सर किंग के अंडर काफी ट्रेनिंग की है। साथ ही शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा युवराज सिंह के खास लोगों की लिस्ट में आते हैं, इस बीच अब सिक्सर किंग की एक नई रील वीडियो वायरल हो रही है और ये अभिषेक से जुड़ी है।