सितंबर 05 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

सितम्बर 5, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)

1) टैक्स भरने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे, रोहित का नाम लिस्ट से गायब

विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 66 करोड़ का टैक्स भरा है। विराट कोहली सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज में शाहरुख खान, थालापति विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के बाद 5वें नंबर पर हैं। कोहली क्रिकेट के अलावा और भी कई जरिए से इनकम करते हैं।

2) ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 ओवर में ठोक दिए 113 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों स्कॉटलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच कल (4 सितंबर) एडिनबर्ग में खेला गया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कंगारू टीम टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पावरप्ले में 102 रन बटोरे थे, लेकिन अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

3) सौरभ नेत्रावलकर ने बताया कैसे उन्होंने वर्ल्ड कप में लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मेब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अब सौरभ नेत्रावलकर ने CricTracker के साथ एक खास इंटरव्यू में अपने गेंदबाजी प्लान का खुलासा करते हुए कहा, “न्यूयॉर्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी। जब मैं गेंदबाजी करने आया, तो मैंने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी देखी, जिन्होंने चार विकेट लिए थे। मेरा प्लान भी वही था-अच्छी लंबाई पर गेंद डालकर मौके का पूरा फायदा उठाना।”

4) VIDEO: कभी मैं तो कभी मेरे पति खाना बनाते हैं- इवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

अनुष्का ने स्लर्प फार्म के यस मॉम्स एंड डैड्स इवेंट में कहा कि, “हमने एक बार घर पर बात करते हुए यह तय किया कि यदि हम अपनी मां द्वारा बनाए जाने वाले खाने को घर पर नहीं बनाएंगे, तो हमारे बच्चों को इस खाने के बारे में कभी पता नहीं चल पाएगा। इसलिए कभी मैं तो कभी मेरे पति खाना बनाते हैं। हम उन व्यंजनों को उसी हिसाब से तैयार करने का प्रयास करते हैं जैसे हमारी मां बनाती थी।

5) भारत का यह क्रिकेटर लिवर फेलियर के कारण मौत से जूझ रहा, जान बचाने के लिए पत्नी दे रही बड़ी कुर्बानी

आयरलैंड के टॉप ऑलराउंडर में से एक सिमरनजीत सिंह उर्फ ​​सिमी सिंह अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सिमी सिंह भारत के मोहाली में जन्मे हैं। बुरी खबर ये है कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ‘एक्यूट लिवर फेलियर’से जूझ रहे हैं। सिमी को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है और उनकी पत्नी अगमदीप कौर उनके लिए लीवर डोनर बनेंगी।

6) VIDEO: इमरान ताहिर ने CPL में Cristiano Ronaldo के सेलिब्रेशन स्टाइल को किया कॉपी, वीडियो हुआ वायरल

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। सीजन का सातवां मुकाबला 5 सितंबर को गुयाना अमेजन वॉरियर्स और SKN पैट्रिएट्स के बीच खेला गया, जिसमें अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 40 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले के दौरान अमेजन वॉरियर्स के खिलाड़ी इमरान ताहिर विकेट चटकाने के बाद दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आईकॉनिक “Siuuu” सेलिब्रेशन को कॉपी करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

7) Duleep Trophy 2024: श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो जारी, 9 रन बनाकर हुए आउट

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और उनके गेंदबाज ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। पारी के पहले ही ओवर में अंशुल कम्बोज ने अथर्व तायडे (4) को चलता किया और इसके बाद, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान श्रेयस अय्यर को आना पड़ा। टीम की स्थिति को देख श्रेयस से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन श्रेयस 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट विजयकुमार ने चटकाया।

8) हार्दिक से अलग होकर काफी खुश हैं Natasa Stankovic, हाल ही में मीडिया ने किया था उनको स्पॉट

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद Natasa Stankovic अपने बेटे को लेकर Serbia चली गई थी, लेकिन हाल में वो फिर से मुंबई लौट आई हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी, दूसरी ओर जब से नताशा का हार्दिक के संग रिश्ता टूटा है वो काफी ज्यादा खुश रहने लगी है और इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है।

9) Deepak Chahar ने पोस्ट शेयर कर जनता से की खास अपील, एक क्लिक में जाने ये पूरा मामला

Deepak Chahar अब क्रिकेट के मैदान से ज्यादा सोशल मीडिया की दुनिया में नजर आ जाते हैं, जहां आए दिन इस तेज गेंदबाज की कोई ना कोई तस्वीर सामने आ जाती है। दूसरी ओर आज का दिन इस खिलाड़ी के लिए खास है, ऐसे में दीपक ने एक पोस्ट भी शेयर किया है अपनी वाइफ के साथ में।

10) अचानक छलका Ishan Kishan का दर्द, इस इंस्टा स्टोरी के जरिए बताई सारी कहानी

Ishan Kishan टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा है। लेकिन लगता है कि ईशान की किस्मत को कुछ और ही मंजूर है, जहां चोट इस खिलाड़ी की वापसी के बीच आ गई है। ऐसे में परेशान ईशान ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपना दुख फैन्स के साथ में शेयर किया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8