1. वर्ल्ड कप टीम में चयन ना होने के बाद Tamim Iqbal ने उठाए सवाल
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 27 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। दूसरी ओर इस टीम में शामिल ना किए गए अनुभवी बल्लेबाज तमिम इकबाल ने इस टीम पर ही सवाल उठाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंजरी के कारण स्पिन गेंदबाज एश्टन अगर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3. श्रीलंकाई बल्लेबाज Danushka Gunathilaka को यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत
श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) पर अभी कुछ समय पहले एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बता दें कि यह घटना उस समय की है, जब लंकाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज 28 सितंबर को Sydney’s Downing Centre जिला कोर्ट ने क्रिकेटर को दोषी नहीं पाया है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. World Cup 2023: इरफान पठान की बड़ी भविष्यवाणी, बताया इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। बता दें कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर इरफान ने कहा है कि फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)
5. SA20 के आगामी सीजन में इस टीम की ओर खेलेंगे निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन जल्द ही साउथ अफ्रीका की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग SA20 में डेब्यू करेंगे। निकोलस पूरन अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्वामित्व वाली डरबन सुपर जायंट्स के साथ अपना SA20 डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6. आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड से मैच खेलती हुई नजर आएगी। (पढ़ें पूरी खबर)
7. BCCI के बाद, ICC और कई अन्य पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए मैच फीस समानता की शुरुआत करने जा रहे हैं: जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने युवाओं को प्रेरित करने और लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने के लिए एक ग्राउंड-ब्रेकिंग कार्यक्रम की शुरुआत में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन समानता हासिल करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बात की। (पढ़ें पूरी खबर)
8. वर्ल्ड कप से पहले Glenn Maxwell को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने के लिए एकदम तैयार हैं। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में भारत का सामना करेगी, और यह मैच दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने हमवतन हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
9. BCCI सचिव जय शाह ने पूरा किया अपना वादा, कुल 4 राज्यों में लगाए 100,000 पौधे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पर्यावरण में सुधार करने के लिए असम, गुजरात, कर्नाटक और केरल में फैले 1,47,000 पेड़ों की खेती की परियोजना के हिस्से के रूप में 100,000वां पौधा लगाकर इस शानदार काम को पूरा किया। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ़ के दौरान, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रत्येक डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाने की योजना बनाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
10. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप शुरू होने अब सिर्फ 8 दिनों का वक्त बाकी रह गया है और ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया आने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए तैयार है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले, भारत ने पिछले टूर्नामेंटों में और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं। हालांकि वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया जिस तरह से तैयारी कर रही है उसको लेकर राहुल द्रविड़ संतुष्ट हैं। (पढ़ें पूरी खबर)