एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं यह सवाल पिछले सीजन के बाद से ही चर्चाओं में है। सीएसके माही को किसी भी किमत पर रिटेन करना चाहती है, मगर धोनी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए रिटेशन प्रक्रिया से दूर रहना चाहते थे। दरअसल, रिटेशन में टीमों को अपने कोर खिलाड़ियों को मेंटेन करने के लिए मोटी रकम खर्च करनी होती है, ऐसे में माही नहीं चाहते थे कि उन पर सीएसके ऐसे पैसे लुटाए। ऐसे में सीएसके और धोनी आईपीएल के उस नियम के पुख्ता होने का इंतजार कर रहे थे जिसकी मदद से माही आईपीएल 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी खेल सकते हैं।
2) IPL mega auction: रिटेंशन नियमों में हुए बड़े बदलाव, 6 खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन; क्रिकेटर्स को मिलेगी मैच फीस
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने शनिवार को नए रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने शनिवार को फैसला किया कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेन) करने की अनुमति होगी जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रुपये होगी। अगर एक फ्रेंचाइजी अपने सभी 5 रिटेंशन का इस्तेमाल करती है, तो उन्हें 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। आईपीएल 2025 में भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम रहेगा। वहीं नीलामी में शामिल होने के बाद खुद को टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध बताने वाले खिलाड़ियों पर दो साल तक का बैन लग सकता है।
3) इसके बारे में पता नहीं है कि कानपुर टेस्ट के खेल के तीसरे और चौथे दिन पिच किसके लिए मददगार साबित होगी: नजमुल हसन शांतो
नजमुल हसन शांतो ने दूसरा दिन समाप्त होने के बाद कहा कि, ‘एक खिलाड़ी के रूप में बारिश लगातार होना बहुत ही गुस्से वाली बात होती है। काफी मुश्किलों के बाद दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई थी। इसके बाद हम लोगों ने खेल शुरू किया लेकिन इसे फिर रोकना पड़ा। आज के दिन भी एक भी गेंद फेंकी ना जा सकी। इसीलिए एक खिलाड़ी के रूप में यह बहुत ही तनावपूर्ण चीज थी। लेकिन हमें इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है क्योंकि यह हमारे बस में नहीं है। लेकिन यह बात अच्छी होती कि अगर हम थोड़ी देर भी खेल लेते तो।’