भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने आज यानी 3 सितंबर को अजय रात्रा को पुरुष चयन समिति का नया सदस्य चुना है। अजय रात्रा इस समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे। बता दें, पुरुष चयन समिति के हेड अजीत अगरकर है। अजय रात्रा भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और उनके पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है।
बता दें कि, अजय रात्रा ने भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.11 के औसत और 30.58 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 115 रन का रहा है। यही नहीं अजय रात्रा ने 12 वनडे मुकाबलों में 12.11 के औसत और 70.87 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं। अजय रात्रा ने 90 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 4000 रन बनाए हैं और 240 से ज्यादा डिस्मिसल किए हैं।
अजय रात्रा ने असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच के रूप में भी कार्य किया है। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में खेली गई वनडे सीरीज में भी रात्रा भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। उनके पास कोचिंग का काफी अनुभव है और अब उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए देखा जाएगा।
ऐसे कई युवा खिलाड़ी है जिनको अजय रात्रा ने कोचिंग दी है। उनकी कोचिंग में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उच्च स्तरीय रहा है। बता दें, अजय रात्रा का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 20 साल की उम्र में ही खत्म हो गया था।
भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में काफी खराब रहा था और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
हालांकि, टी-20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को मात दी थी। अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों टी20 सीरीज खेलनी है। आगामी सीरीज के लिए भारतीय पुरुष चयन समिति कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है।