भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन Dinal Yadav के साथ की वीडियो को साझा किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो की स्टोरी लगाई है।
सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और आक्रामक बल्लेबाज ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तमाम फैंस का दिल जीता है।
सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस स्टोरी को साझा करते हुए लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन, Madness टॉप लेवल।’
Suryakumar Yadav Insta Story
सूर्यकुमार यादव की बहन Dinal Yadav ने मुंबई के पर्ल अकादमी से फैशन बिजनेस की मास्टर डिग्री की है
बता दें, सूर्यकुमार यादव की बहन Dinal Yadav ने मुंबई के पर्ल अकादमी से फैशन बिजनेस की मास्टर्स डिग्री की है। वो Estee Lauder Companies में विजुअल मर्चेंडाइजिंग प्लानर है जो एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कॉस्मेटिक कंपनी है।
Dinal ने भी अपने भाई के साथ की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और लिखा, ‘हैप्पी राखी भाई, हम लोग ऐसे ही साथ में हमेशा रहे और आप हमेशा मेरी खिचड़ी की Recipe में अचार का काम करें।’
बता दें, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी भी अच्छी की और बल्लेबाजी भी। यही नहीं इस महत्वपूर्ण सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण गेंदबाजी की और एक ही ओवर में दो विकेट लिए और सिर्फ पांच रन दिए। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से यह मैच सुपर ओवर तक गया। सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया।
इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसको श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।