सोफी डिवाइन ने की बड़ी घोषणा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड के कप्तानी पद से दे देंगी इस्तीफा

अगस्त 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Sophie Devine. (Photo by Will Russell-ICC/ICC via Getty Images)

अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड की टी20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे देंगी। बता दें, यह टूर्नामेंट अक्टूबर महीने में खेला जाएगा। हालांकि न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सोफी डिवाइन वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी।

सोफी डिवाइन ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी 56 टी20 मुकाबलों में की है। इसमें से 25 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 28 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था। Amy Satterthwaite के 2020 में कप्तानी पद से हटने के बाद सोफी डिवाइन ने इस भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाया है।

बता दें, सोफी डिवाइन टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है। उन्होंने 2006 में अपना डेब्यू किया था और अभी तक 135 मुकाबलों में 3268 रन बनाए हैं। डिवाइन के मुताबिक वो अपने वर्कलोड को बैलेंस में रखना चाहती है और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है।

सोफी डिवाइन ने कहा कि, ‘काफी सम्मानित महसूस हो रहा है कि मुझे दोनों ही प्रारूपों में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। एक और वर्कलोड का मैंने काफी लुफ्त उठाया है लेकिन कभी-कभी यह काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। टी20 पद से हटने के बाद मेरा फोकस और मजबूती बढ़ जाएगी और साथ ही मैं भविष्य में टीम की कप्तानी करने वाली खिलाड़ियों को भी काफी कुछ बातें समझ पाऊंगी।’

मैं अभी वनडे टीम के कप्तानी पद से हटने के लिए तैयार नहीं हूं: सोफी डिवाइन

शानदार खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मैं अभी वनडे टीम के कप्तानी पद से हटने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं। लेकिन मैं हर समय अपने टीम के साथ नहीं रहूंगी और इसीलिए मुझे लगता है कि एक प्रारूप की कप्तानी को छोड़ देने से बाकी कप्तानों को भी समय मिलेगा।’

न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच Ben Sawyer ने कहा कि, ‘सोफी आक्रामक कप्तानों में से एक है और हम लोगों को काफी खुशी महसूस होती है कि उनकी कप्तानी से टीम को मैदान के अंदर और बाहर काफी मजबूती मिलती है। वो न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। उन्हें खेल का काफी ज्ञान है और युवा खिलाड़ियों ने भी उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं यह बात समझ सकता हूं कि सोफी डिवाइन के लिए यह फैसला लेना इतना आसान नहीं होगा लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं।’

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

विराट कोहली की 10 महंगी घड़ियां और उनकी कीमत, जाने यहां-

LLC में धमाल मचाएंगे दिनेश कार्तिक, आगामी सीजन के लिए इस टीम से जुड़े

2024 में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

पाकिस्तान की फूटी किस्मत, 1294 दिनों से नहीं मिली टेस्ट में जीत

इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स को है शराब की बुरी लत

‘Golden Bat’ जीतने के लिए शिखर धवन ने किया था ऐसा टोटका

शिखर धवन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स, इस मामले में कोहली से भी आगे

पिता बने शाहीन अफरीदी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन की टॉप-10 सर्वश्रेष्ठ पारियां-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8