
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने यह फैसला भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में हार दर्ज करने के बाद लिया। स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में 170 मैच में 43 के ऊपर के औसत से 5800 रन बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में की थी। उन्होंने शुरुआत में गेंदबाजी से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन बाद में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
भले ही स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उन्हें टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं स्टीव स्मिथ द्वारा वनडे में खेली गई तीन ऐतिहासिक पारी के बारे में।
1- भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में खेली गई 105 रन की मैच विनिंग पारी

अनुभवी बल्लेबाज ने 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 105 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। यह स्टीव स्मिथ का वनडे वर्ल्डकप का पहला शतक था। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को अपने घर में 95 रन से हराया।