loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

हरभजन सिंह ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ, कहा- उनकी कप्तानी में चेन्नई के लिए खेलना मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल

मार्च 16, 2023

No tags for this post.
Harbhajan Singh and Mahendra Singh Dhoni (Photo Source- Twitter)

भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताए अपने कुछ सबसे यादगार पलों को साझा किया। दरअसल वह 2018 और 2019 में चेन्नई की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ समय बिताने का मौका मिला, जिसके बारे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में जिक्र किया है।

चेन्नई की टीम का हिस्सा बनना और उनकी जीत में योगदान देना एक अविश्वसनीय अहसास था- हरभजन सिंह

दरअसल हरभजन सिंह ने अपने इस इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि, उनके लिए सबसे यादगार लम्हों में से एक वो था जब चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था। भज्जी ने कहा कि, इतनी सफल टीम का हिस्सा बनना और उनकी जीत में योगदान देना एक अविश्वसनीय अहसास था।

हाल ही में हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना सबसे अच्छा पल था। भज्जी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, अविश्वसनीय। वे 2 साल शायद सबसे अच्छे साल थे जब मैं चेन्नई के लिए खेलता था। कोई तनाव नहीं, कोई ड्रामा नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि, तुम बस वहां जाओ, परिणाम की चिंता मत करो। हार भी गए तो भी ठीक है। यह वाकई कुछ अलग था। यह बहुत ही ज्यादा सुखद था। हम सब साथ थे, ना सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि परिवार भी। भारत में भी हम सब साथ में यात्रा करते थे, इसलिए यह बहुत ही मजेदार पल था।

बता दें जब CSK ने 2018 में तीसरी बार खिताब जीता, तब हरभजन सिंह इस टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर के रूप में अहम भूमिका भी निभाई थी। हालांकि दिलचस्प बात यह रही कि साल 2021 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर CSK ने जब चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की तो हरभजन सिंह उस साल विपक्षी टीम का हिस्सा थे।

Related Posts

‘जिन्होंने किया है जाके उनसे पूछो’- Wpl में छोटी बाउंड्री के सवाल पर हरमनप्रीत कौर का तीखा जवाब

‘जिन्होंने किया है जाके उनसे पूछो’- Wpl में छोटी बाउंड्री के सवाल पर हरमनप्रीत कौर का तीखा जवाब

‘जिन्होंने किया है जाके उनसे पूछो’- WPL में छोटी बाउंड्री के सवाल पर हरमनप्रीत कौर का तीखा जवाब WPL फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। अद्यतन - मार्च 26, 2023 1:37 अपराह्न Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter) महिला...

Bbl के बाद अब यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Ipl में मचाएगा धूम- आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

Bbl के बाद अब यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Ipl में मचाएगा धूम- आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

BBL के बाद अब यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL में मचाएगा धूम- आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी जॉनी बेयरस्टो की जगह पंजाब किंग्स की टीम में मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया गया है। अद्यतन - मार्च 26, 2023 1:51 अपराह्न Akash Chopra And Matthew Short (Photo Source: Twitter) इंडियन...

‘जब उसने दोहरा शतक जड़ा तभी लगा कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा’-  वनडे करियर को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा

‘जब उसने दोहरा शतक जड़ा तभी लगा कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा’- वनडे करियर को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा

‘जब उसने दोहरा शतक जड़ा तभी लगा कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा’- वनडे करियर को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा शिखर धवन ने पिछले साल (2022) भारत के लिए 22 वनडे मैचों में 688 रन बनाए। अद्यतन - मार्च 26, 2023 12:03 अपराह्न Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images) गब्बर के...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy