This content has been archived. It may no longer be relevant
हर एक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एक स्पोर्ट्स मेडिसिन टीम नियुक्त करेगा: जय शाह
शाह ने इसके अलावा कहा है कि बांग्लादेश दौरे से पहले महिला क्रिकेट टीम को नया कोच मिल सकता है।
अद्यतन – मई 28, 2023 11:36 अपराह्न
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वह खिलाड़ियों के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एक स्पोर्ट्स मेडिसिन टीम नियुक्त करें। बता दें कि इस बाबत फैसला बीसीसीआई की अहमदाबाद में 27 मई, शनिवार को हुई स्पेशल जलरल मीटिंग (SGM) में लिया गया है।
बता दें कि शाह ने बताया है कि लगातार खिलाड़ियों को हो रही इंजरी की वजह से, बोर्ड ने हर एक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को ऐसी पहल शुरू करने के लिए कहा है। जिसमें हर एक राज्य बोर्ड के पास खुद का स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एक स्पोर्ट्स मेडिसिन टीम हो, जिससे कि खिलाड़ियों की चोटों को कम किया जा सके। साथ ही शाह ने कहा है कि इसके लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का एक पैनल योग्य लोगों का चयन करेगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि 27 मई शनिवार को बीसीसीआई की अहमदाबाद में हुई मीटिंग के बाद जय शाह ने पत्रकारों से कहा- खिलाड़ियों की चोटों की चिंताओं को दूर करने के लिए, हमने एक ऐसा ढांचा तैयार किया है जहां हर राज्य संघ एक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच और स्पोर्ट्स मेडिसिन टीम नियुक्त करेगा। उम्मीदवारों का चयन एनसीए पैनल द्वारा इंटरव्यू के बाद किया जाएगा।
तो वहीं इसके बाद जय शाह ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बांग्लादेश दौरे से पहले मुख्य कोच मिल जाएगा। शाह ने कहा- महिला टीम के मुख्य कोच के लिए शॉर्टलिस्ट पहले ही हो चुकी है। सीएसी बैठक करेगी और उसी के अनुसार फैसला करेगी। बांग्लादेश सीरीज से पहले हमें महिला टीम का नया मुख्य कोच मिल सकता है।