अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में काफी अच्छा अंतिम ओवर फेंका था और भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इस पूरे मैच में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने भारतीय टीम की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।
भारतीय टीम अब अपने देश वापस लौट चुकी है और 4 जुलाई को टीम के सभी खिलाड़ियों ने तमाम फैंस के साथ इस जीत का जश्न मनाया। बता दें, 4 जुलाई को भारत की विक्ट्री बस परेड निकली थी। अब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं और हार्दिक पांड्या ने आज यानी 5 जुलाई को अपने बेटे के साथ की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया।
इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या को अपने बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ देखा जा सकता है। यही नहीं अगस्त्य पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मेडल भी पहना हुआ था। अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर अपने घर वापस आकर काफी खुश है और उन्होंने इस जीत का जश्न अपने परिवार वालों के साथ मनाया।
हार्दिक पांड्या ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की और इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘मेरा #1, जो भी मैं करता हूं तुम्हारे लिए करता हूं।’
यह रहा हार्दिक पांड्या का ट्वीट:
भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते थे। वो इस संस्करण की एकमात्र टीम थी जिनका कोई भी अन्य टीम मात नहीं दे पाई थी। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा।
हार्दिक पांड्या जिनकी आईपीएल 2024 के दौरान जमकर आलोचना हो रही थी उनके लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय फैंस को जमकर चीयर करते हुए देखा गया। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर से संन्यास ले लिया है।