आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला आज यानी 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है और आगामी मैच को भी अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।
हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने डेथ ओवर में अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक पांड्या की यह वीडियो एशिया कप 2022 की है। स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक पांड्या के इंटरव्यू की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया।
इस वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘फिनिशिंग का यही मतलब होता है कि अगर आप किसी अच्छे और महंगे रेस्टोरेंट में गए और अगर उन्होंने काफी अच्छा खाना बनाया हो लेकिन उसे फिनिश अच्छी तरह से ना किया हो तो आपको भी यह पसंद नहीं आएगा। ऐसा ही कुछ क्रिकेट फील्ड पर भी होता है। यह जरूरी नहीं है कि आपने कैसी शुरुआत की है या मिडिल ओवर में कैसी बल्लेबाजी की है, सबसे ज्यादा जरूरी है कि मैच को आप फिनिश एक बल्लेबाज के रूप में किस प्रकार करते हैं।’
सेमीफाइनल की दौड़ में कौन रहेगा आगे?
बता दें, ग्रुप 2 से अभी तक सेमीफाइनल टीमों की पुष्टि हो गई है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर यह बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की जबकि इंग्लैंड ने अमेरिका को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने लगभग यह बेहतरीन कारनामा अपने नाम कर लिया है लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना भी बेहद जरूरी है।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उनके लिए भारत के खिलाफ मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है। इन दोनों टीमों के अलावा अफगानिस्तान भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है। अफगानिस्तान की बात की जाए तो उन्हें अपना अंतिम मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी वो धुआंधार प्रदर्शन करना चाहेंगे।