जब से टीम इंडिया दिल्ली पहुंची है तब से खिलाड़ियों के वीडियो सुपर वायरल हो रहे हैं सोशल मीडिया पर, वहीं Virat Kohli को लेकर फैन्स में ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बीच अब होटल से कोहली का एक नया वीडियो सामने आया है, जहां इस वीडियो में वो फैन्स के घिरे हुए नजर आ रहे हैं।
काफी इमोशनल हो गए थे Virat Kohli
जी हां, जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था, तो रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या के अलावा Virat Kohli भी काफी ज्यादा ही इमोशनल हो गए थे। इस दौरान वो रोने लगे थे और बाद उन्होंने रोहित को भी लगे लगा लिया था, वहीं कोहली का परिवार के साथ वीडियो कॉल वाला पोस्ट भी जमकर वायरल हुआ था। वैसे खिताबी जंग में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था और उस मुकाबले में 76 रन बनाने वाले विराट को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Virat Kohli को अब पसंद आ रही है फैन्स की ये भारी भीड़
*होटल से विराट कोहली का एक नया वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
*Virat Kohli फैन्स से घिरे हुए नजर आ रहे हैं, हर कोई तस्वीर ले रहा है उनके साथ।
*भारी भीड़ देख कोहली नहीं दिखे परेशान, सभी के साथ तस्वीर लेने का किया प्रयास।
*इस दौरान ज्यादातर छोटे बच्चे कोहली के साथ तस्वीर लेने के लिए दौड़ रहे थे होटल में।
होटल से Virat Kohli का ये वीडियो आया है सामने
A post shared by Pinkvilla USA (@pinkvillausa)
अपने परिवार से भी मिला था ये खिलाड़ी दिल्ली में
दूसरी ओर दिल्ली पहुंचने के बाद विराट कोहली की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जहां वो अपने परिवार वालों के साथ नजर आ रहे थे। इस दौरान उनके भाई विकास कोहली सहित भतीजे और भांजी भी मौजूद थे, साथ ही सभी ने टी20 वर्ल्ड कप के Winner मेडल के साथ में तस्वीरें ली थी और अब वो पोस्ट काफी तेजी से हर जगह वायरल हो रहा है।
परिवार संग किंग कोहली की कुछ तस्वीरें
A post shared by Bhawna Kohli Dhingra (@bhawna_kohli_dhingra)