
1) CT2025: रोहित शर्मा भी हैं काफी निराश, इस खराब उपलब्धि की लिस्ट में किया भारतीय कप्तान ने अपना नाम शामिल
इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार चुके हैं।
बता दें कि, रोहित शर्मा वनडे में कप्तान के रूप में 10 बार लगातार टॉस हार चुके हैं। कप्तान के रूप में वनडे में लगातार टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची में रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं। नवंबर 2023 से अभी तक रोहित शर्मा वनडे में कप्तान के रूप में 10 बार टॉस हार चुके हैं। इस लिस्ट में पहले पायदान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा है जो कप्तान के रूप में 12 बार लगातार टॉस हार चुके हैं।
2) CT2025: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे भारत बल्लेबाज, रोहित, गिल और कोहली सस्ते में हुए आउट
ईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग चरण का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 6 ओवर के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल सात गेंद में दो रन और रोहित शर्मा 17 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। 300वां वनडे मैच खेलने उतरे विराट कोहली 14 गेंद में 11 रन ही बना सके। ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच लपका।
3) आज भी खुद को “दिल्ली का मुंडा” मानते हैं Virat Kohli, बताया वहां के Boys में क्या अलग होता है
ICC ने Virat Kohli का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में विराट खुद के दिल्ली से होने पर बात कर रहे हैं। विराट ने कहा कि- मुझे नहीं पता कि मैं अभी भी क्या हमेशा दिल्ली के मुंडे की तरह रहता हूं, दिल्ली का मुंडा होने का मतलब है हर चीज को बिना टेंशन के Approach करना। अब मैं हमेशा दिल्ली के लड़के की तरह नहीं रहता है, लेकिन हां कभी-कभी मेरा वो रूप आ जाता है। दूसरी ओर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि- Delhi spirit बहुत Simple है, जब भी आप मैदान में एंट्री लो तो सिर्फ जीतने की कोशिश करो और हमें दिल्ली में ये ही चीज सिखाई गई है।
4) Ranji Trophy 2024-25: विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबला रहा ड्रॉ
विदर्भ ने फाइनल में केरल को हराकर रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है। केरल और विदर्भ के बीच नागपुर में खेले गया यह मुकाबला पांचवें और अंतिम दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन विदर्भ ने केरल को पहली पारी के बढ़त के आधार पर मात दी और इस घरेलू टूर्नामेंट का चैंपियन बनने में सफल रहा। विदर्भ का यह तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है।
5) IND vs NZ मैच में टॉस हारकर भी रोहित शर्मा क्यों हुए खुश? शमी नहीं, ये खिलाड़ी प्लेइंग XI से हुआ बाहर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारकर भी खुश हैं। दरअसल, रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी ही करना चाहती थी। रोहित वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने लगातार दसवां टॉस गंवाया है। दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने पेसर हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है।
6) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक रन से ऑस्ट्रेलिया को हराएगी टीम इंडिया, माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। एक तरह से माइकल क्लार्क अपने पुराने प्रिडिक्शन पर टिके हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी। यही बात उन्होंने अब नॉकआउट स्टेज से पहले दोहराई है। हालांकि, संभावना इस बात की भी है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल भी हो सकता है। अगर टीम इंडिया ने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। ऐसे में फाइनल फिर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नहीं होगा।
7) ‘हीरो हैं विराट’ IND vs PAK मैच में सुर्खियां बटोरने वाले अबरार अहमद ने किंग कोहली को लेकर शेयर की खास पोस्ट
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) चैंपियंस ट्राॅफी 2025 मैच में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने अपने सिर घुमाकर विकेट लेने वाले सेलिब्रेशन से काफी सुर्खियां बटोरी थी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबरार के एग्रेशन और जैस्चर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने बीच मैच में ही अबरार से हाथ मिलाते हुए उनका हौसला-अफजाई किया था। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराब अहमद ने विराट कोहली के साथ फोटो के कोलाज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “अपने बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए, उनकी सराहना के लिए आभारी हूं। एक क्रिकेटर के रूप में उनकी महानता एक व्यक्ति के रूप में उनकी विनम्रता से मेल खाती है। मैदान के अंदर और बाहर वह एक सच्ची प्रेरणा हैं।”
8) Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले एडेन मार्करम ने निगल इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट
साउथ अफ्रीका के अनुभवी ऑलराउंडर एडेन मार्करम (Aiden Markram) चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 1 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। मार्करम को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। बता दें कि 30 वर्षीय मार्करम ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में आसान जीत हासिल करने के बाद हैमस्ट्रिंग निगल को लेकर कहा- मुझे लगता है कि यह ठीक है, उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मुझे अच्छा आराम मिलेगा और मैं ठीक हो जाऊंगा।
9) “पिछले कुछ समय से इस टीम की कहानी रही है”- जोस बटलर ने हार के लिए बल्लेबाजों को बताया कसूरवार
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से मैच हारने के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने अपने और अपनी टीम के निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन पर कहा कि टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान बिना जीत के समाप्त किया। यह बटलर की वनडे कप्तानी का निराशाजनक अंत रहा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम महज 179 रन पर ऑल आउट हो गई, जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे कम स्कोर था। मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में जोस बटलर ने कहा कि, ‘‘यह वास्तव में निराशाजनक प्रदर्शन था। आज हम लक्ष्य से बहुत दूर रह गए। यह एक अच्छी पिच थी। बल्ले से हम महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पा रहे हैं, जो पिछले कुछ समय से इस टीम की कहानी रही है।’’
10) भारत के साथ सेमीफाइनल खेलने के लिए दो टीमें पहुंची दुबई, ICC को इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला
Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो रहे हैं, तो वहीं भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में ही चार मार्च को खेलेगा। लेकिन भारत का सेमीफाइनल किसके साथ होगा ये अभी तय नहीं है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक से हो सकता है।