02 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 2, 2025

No tags for this post.
Spread the love

02 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Photo Source: X/Getty

1)  WPL 2025: बेंगलुरु में शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने बल्ले से दिखाया कमाल, डीसी ने आरसीबी को दी मात

महिला प्रीमियर लीग 2025 में 1 मार्च को दिल्ली कैपि‌टल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शानदार मैच खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपि‌टल्स ने 9 विकेट रहते अपने नाम किया। दिल्ली कैपि‌टल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम ने लगातार अपना चौथा मुकाबला गंवाया। अगर उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है, तो टीम को अब अपने बचे हुए सभी लीग मैच जीतने होंगे। इस मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए।

2) इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, टूटा अफगानिस्तान का सपना

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का 11वां मुकाबला 1 मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अफगानिस्तान जो इस मैच के रिजल्ट पर निर्भर था, उनका सपना टूट गया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच जीते घर वापस लौटेगी। साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में दो जीत, 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे और अफगानिस्तान 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, इंग्लैंड ने तीन मैचों में तीन हार के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई।

3) मनोज तिवारी अब नई भूमिका में आ सकते हैं नजर, दिग्गज ने बीसीसीआई लेवल 2 कोचिंग की डिग्री की हासिल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने बीसीसीआई लेवल 2 कोचिंग की डिग्री डिस्टिंक्शन से पास की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है और अब वह बीसीसीआई लेवल 3 कोचिंग को पूरा करने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। बता दें कि मनोज तिवारी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का आभार जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने की खबर की घोषणा की। उन्होंने सिफारिश करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) का धन्यवाद किया और इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण, सुजीत सोमसुंदर, अपूर्व देसाई और संजय मुल्लासेरी सहित अन्य लोगों के मार्गदर्शन को स्वीकार किया।

4) युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका की टीम पर बोला हमला, गेंद से बरपाया कहर; भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंटरनेशनल मास्टर लीग टी20 का सातवां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 13.5 ओवरों में महज 85 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को 11 ओवरों में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से युवराज सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

5) IND vs NZ: मैदान पर कदम रखते ही विराट कोहली रच देंगे नया इतिहास, सचिन तेंदुलकर के क्लब में होंगे शामिल

जब टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अंतिम लीग चरण के मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, तो यह मुकाबला विराट कोहली का 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। वे ऐसा करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली फॉर्म में हैं और ऐसे में वे अपने 300वें इंटरनेशनल मैच को भी यादगार बनाना चाहेंगे, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि उन्होंने इस फॉर्मेट में कौन-कौन सी उपलब्धि अपने नाम की हुई है। विराट कोहली अब तक खेले 299 वनडे मैचों में 58.20 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से 14,085 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है। वह कुमार संगकारा (404 मैचों में 25 शतकों के साथ 14,234 रन) और सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18,426 रन) के बाद इस प्रारूप में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं।

6)  तो ये है 9 उंगलियों के इशारे का राज, करुण नायर ने बताई अंदर की बात; टीम इंडिया सिलेक्शन पर भी बोले

रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूप की तरफ हाथों से 9 अंक का इशारा किया, जो इस सत्र में उनके नौ शतक का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वह किसी को कोई संदेश देने की कोशिश नहीं कर रहे थे और उनका यह इशारा ड्रेसिंग रूम में विदर्भ के सहायक कर्मियों के लिए था। भारत के लिए छह टेस्ट और दो वनडे खेल चुके नायर ने कहा, ‘‘मैं इस मैच से पहले इस बारे में बात कर रहा था कि मेरे नाम आठ (शतक) हैं, अगर मैं एक और बनाऊंगा तो मैं नौ अंक का इशारा करूंगा।’’

7)  चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, क्या दुबई में रोहित ब्रिगेड ले पाएगी ये बदला?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई के मैदान पर टूर्नामेंट का आखिर लीग मैच खेला जाएगा। दोनों की चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद टक्कर होगी। ग्रुप-ए का हिस्सा दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने अभी तक दोनों मैचों (पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ) में विजयी परचम फहराने के बाद चार-चार अंक बटोरे हैं। अब दुबई में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वो ग्रुप में शीर्ष पर रहेगी। न्यूजीलैंड की बागडोर मिशेल सैंटनर संभाल रहे।

8)  साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री; इंग्लैंड ने झेला ‘ट्रिपल गम’, अफगानिस्तान के अरमान चकनाचूर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा और आखिरी सेमीफाइनलिस्ट कंफर्म हो गया है। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। ग्रुप-बी का हिस्सा साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा। इंग्लैंड की टीम कराची के मैदान पर 38.2 ओवरों में महज 179 रनों पर ऑलआउट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से टारगेट चेज कर लिया। वहीं, अफगानिस्तान के अरमान चकनाचूर हो गए हैं। दरअसल, सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके इंग्लैंड को रन-रेट के आधार पर अफगानिस्तान को क्वालीफाई करने का मौका देने के लिए कम से कम 207 रन से जीत की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इंग्लैंड ने हार का ‘ट्रिपल गम’ झेला है। इंग्लैंड लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका। इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफागनिस्तान के हाथों हार मिली।

9)  चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में काली बिल्ली की वजह से बार-बार रुका मैच, देखिए मजेदार वीडियो

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान कराची की फेमस काली बिल्ली एक बार फिर नजर आई, जिसके कारण मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कराची के नेशनल स्टेडियम में इससे पहले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भी काली बिल्ली स्टेडियम में दिखी थी। साउथ अफ्रीका ने शनिवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। कराची में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान दो बार काली बिल्ली ने स्टेडियम के चक्कर लगाए। दूसरी बार वह तेजी से स्टेडियम के बाहर निकल गई। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस काली बिल्ली काफी फेमस हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी तस्वीर काफी शेयर भी कर रहे हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8