03 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 3, 2025

No tags for this post.
Spread the love

03 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Photo Source: X/Getty

1) CT2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले युवराज सिंह ने शुभमन गिल के ‘नॉकआउट’ पोस्ट पर किया मजेदार कमेंट

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले गिल ने एक पोस्ट किया, जिस पर पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने पंजाबी में मजेदार कमेंट किया है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम के साथ की अपनी तस्वीर को साझा किया और लिखा ‘नॉकआउट’। युवराज सिंह ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए पंजाबी में लिखा कि, बांकिया दे हेगे नहीं।’

2) Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते हुए केन विलियमसन को लगा करंट! देखें वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी के वक्त एक ऐसी घटना घटी, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि भारतीय पारी के दौरान जब हार्ड हिटर और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह स्क्वायर लेग की ओर एक तेज शाॅट खेलते हैं। लेकिन इस दौरान पाॅइंट की ओर फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन इस गेंद को पकड़ने के लिए जाते हैं। पर इस दौरान गेंद उनके हाथ से तेजी से लग जाती है। इसके बाद विलियमसन तेजी से हाथ और अपने शरीर को झटकने लगते हैं, जैसे कि उन्हें करंट लगा हो।

3) ‘शर्मनाक, अपमानजनक’, Rohit Sharma को मोटा कहने पर भड़का BCCI, कांग्रेस नेता की लगाई जमकर क्लास

हाल में कांग्रेस की नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को मोटा कह दिया था। शमा का बयान वायरल होने के बाद, ना सिर्फ सोशल मीडिया पर, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी रोहित के बचाव में आ गया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता की हर तरफ आलोचना हो रही है। कांग्रेस की नेता ने अपने एक डिलीट की हुई पोस्ट में कप्तान रोहित को लेकर लिखा- “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं और उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारत के अभी तक के सबसे प्रभावहीन कप्तान रहे हैं।”

4) CT2025: वरुण चक्रवर्ती भी हैं पूरे मस्ती मोड में, अपनी गेंदबाजी की वेरिएशन को लेकर पत्रकार को दिया मजेदार जवाब

वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था और लगातार अंतराल में विकेट लिए थे। हमेशा से ही वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी वेरिएशन को लेकर काफी बातचीत होती है। इस मैच के खत्म होने के बाद एक जर्नलिस्ट ने वरुण चक्रवर्ती से उनकी गेंदबाजी वेरिएशन को लेकर सवाल पूछा था जिसको लेकर भारतीय गेंदबाज ने मजेदार जवाब दिया। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,’सर देखिए गेंद अंदर आती है, बाहर जाती है और सीधे भी जाती है। आप उसे वैसे ही रख सकते हैं लेकिन थोड़ा बहुत बदलाव करना होता है। क्रिकेटर बनने से पहले मेरा सपना यही था कि मैं आर्किटेक्ट बन जाऊं या मूवी बनाऊं। हालांकि मैं अपने रास्ते को पूरी तरह से बदल दिया।’

5) चैंपियंस ट्राॅफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने जीता ‘बेस्ट फील्डर’ मेडल, देखें वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी का आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी के चलते कीवी टीम को 44 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में माहौल हंसी, उत्साह और सेलिब्रेशन से भर गया था। वहीं, मैच जीतने बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में ‘बेस्ट फील्डर’ का विनर कौन होगा, फैंस को इस बात का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर के दावेदार श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और विराट कोहली थे। हालांकि, अहम फील्डिंग पोजिशन पर शानदार क्षेत्र-रक्षण करने की वजह से कोहली यह अवाॅर्ड जीतने में सफल रहे। कोहली द्वारा बेस्ट फील्डर का अवाॅर्ड जीतने का एक मजेदार वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी काफी मजे करते हुए नजर आ रहे हैं।

6) Champions Trophy सेमीफाइनल में 108.45 का है विराट कोहली का स्ट्राइक रेट, ठोके हैं कितने रन? जानिए यहां-

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज राउंड में शानदार खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया अब सेमीफाइनल के लिए तैयार है, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी रहने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज राउंड का आखिरी मैच विराट के करियर का 300वां वनडे मैच था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ग्लेन फिलिप्स के शानदार कैच के चलते वह सिर्फ 11 रन बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किंग कोहली बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। विराट कोहली ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में दो सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जहां उन्होंने 108.45 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 96* रन है।

7) यह हमारा घर…क्या दुबई की पिच से टीम इंडिया उठा रही नाजायज फायदा? रोहित शर्मा ने खुलकर दिया जवाब

रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हर बार पिच से अलग तरह की चुनौती मिलती है। यहां हमने तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में पिच का स्वभाव अलग रहा है। यह हमारा घर नहीं है, यह दुबई है। हमने यहां उतने मैच भी नहीं खेले हैं। यह हमारे लिए भी नया है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तुरंत हालात के अनुरूप ढलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यहां चार या पांच पिचें इस्तेमाल की जा रही हैं। मुझे नहीं पता कि सेमीफाइनल में कौन सी पिच होगी। लेकिन जो भी हो, हमें खुद को ढालना होगा और उस पर खेलना होगा।’’

8) IPL 2025: KKR ने अजिंक्य रहाणे को नियुक्त किया कप्तान, 23.75 करोड़ के इस खिलाड़ी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आगामी टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम के कप्तान का ऐलान किया है।अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस बेहतरीन बल्लेबाज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और इस टूर्नामेंट में भी उन्हें खेलने का काफी अनुभव है।

9) Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते हुए केन विलियमसन को लगा करंट! देखें वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी के वक्त एक ऐसी घटना घटी, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि भारतीय पारी के दौरान जब हार्ड हिटर और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह स्क्वायर लेग की ओर एक तेज शाॅट खेलते हैं। लेकिन इस दौरान पाॅइंट की ओर फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन इस गेंद को पकड़ने के लिए जाते हैं। पर इस दौरान गेंद उनके हाथ से तेजी से लग जाती है। इसके बाद विलियमसन तेजी से हाथ और अपने शरीर को झटकने लगते हैं, जैसे कि उन्हें करंट लगा हो।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8