
1) सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, न्यूजीलैंड को मात देकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनाई जगह
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मैच 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया। टीम इंंडिया ने कीवियों को 44 रनों से पटखनी देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवरों में 205 के स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई। यानी कि अब टीम पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।
2) चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में वरुण चक्रवर्ती का बड़ा कमाल, पंजा खोल रिकॉर्ड्सबुक में दर्ज किया अपने नाम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात देकर भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका वरुण चक्रवर्ती ने निभाई, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए पांच विकेट-हॉल अपने नाम किया। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। बता दें, वरुण टूर्नामेंट के इतिहास में डेब्यू मैच में पांच-विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा जोश हेजलवुड (2017) और मोहम्मद शमी (2025) कर चुके हैं।
3) BGT 2024-25 के दौरान सैम कोंस्टास के साथ मौखिक विवाद को लेकर जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा
हाल में ही जसप्रीत बुमराह ने एक इवेंट में इस घटना के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- पता नहीं इसमें, पर आपको कुछ और लग रहा होगा, मैं तो उससे पूछ रहा था कि सब ठीक है?’ मम्मी ठीक है, घर पर सब ठीक है? तो उसने बोला हां ठीक है। तो मैंने बोला ‘अच्छा ठीक है अब बॉल डाल देता हूं।’ पता नहीं आप लोगों ने इसे कुछ और ही समझ लिया होगा। मुझे लगता है कि उसके पास बोलने के लिए शब्द नहीं थे, तो शायद कुछ मिस कम्यूनिकेशन हो गया होगा।
4) IPL 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, सभी 10 फ्रेंचाइजियों की बढ़ी टेंशन
आईपीएल 2025 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस बार के सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होगी। हालांकि, सीजन के आगाज होने से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया। यह फैसला ऐसा है जिसे सुनने के बाद सभी फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ जाएगी। बीसीसीआई ने आगामी सीज़न के लिए टीमों के लिए अभ्यास सत्र को सात से अधिक सत्रों के साथ कंट्रोल किया है। पिछले संस्करणों में ऐसे कोई नियम नहीं थे। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि केवल दो अभ्यास मैच या सेंटर विकेट अभ्यास सत्र हो सकते हैं।
5) Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह को ना खिलाए जाने पर नाराज हैं जहीर खान
कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर क्रिकबज पर चर्चा करते हुए जहीर खान ने कहा- अगर शमी की फिटनेस को लेकर थोड़ा भी संदेह है कि वह सेमीफाइनल और फाइनल में उपलब्ध रहेंगे या नहीं, तो यह इस मैच में यह अर्शदीप सिंह पर नजर डालने का मौका था। वह इस फाॅर्मेट में टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें कोई गेम नहीं मिला है, और आप नहीं चाहते कि फाइनल जैसे बड़े मौके पर उनका सीधे तौर पर सामना हो। इसलिए, मुझे लगता है कि भारतीय टीम इसे उस पहलू से देख रही होगी और शमी भले ही वह फिट हों, आप अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में देख सकते हैं।
6) ‘जब मैच चल रहा था तो लोग मैदान पर दौड़ पड़े’ PCB की चैंपियंस ट्राॅफी की सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करते हुए गावस्कर
बता दें कि अफगानिस्तान मैच में घटी इस घटना को लेकर सुनील गावस्कर ने Sports Today के हवाले से कहा- इस टूर्नामेंट में भी, हम कहते हैं कि जब मैच चल रहा था, तब लोग सुरक्षा का उल्लंघन करने और मैदान पर भागने में सक्षम थे। मुझे लगता है कि यह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हुआ था। जब आप ऐसी घटनाएं देखते हैं, तो किसी भी सरकार के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा की अनुमति देना लगभग असंभव सा दिखता है।
7) जीत के बाद खुश हुए कप्तान रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी की तारीफ में कही ये बड़ी बात
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने वरुण को लेकर कहा, उनमें कुछ अलग बात है, इसलिए वह कोशिश करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वरुण क्या कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वो अगले मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उनके लिए हर मैच जीतना और एक छोटे टूर्नामेंट में सब कुछ सही करना महत्वपूर्ण है। उनके लिए गलतियों को तुरंत सुधारना महत्वपूर्ण है, और यहीं से उन्हें पता चलता है कि आपकी टीम ऊपर जा रही है या नीचे जा रही है।
8) विराट कोहली ने ध्वस्त किया राहुल द्रविड़ का कीर्तिमान, सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे करके पहले नंबर पर पहुंचे
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ग्लेन फिलिप्स के शानदार कैच की वजह से वह 14 गेंदों में मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच किंग कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच था। अपने इस खास मैच में विराट बल्ले से तो कुछ बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाए। लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। राहुल द्रविड़ को पछाड़ विराट कोहली सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मैट हेनरी का कैच पकड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट अब तक कुल 334 कैच पकड़ चुके हैं, जबकि द्रविड़ के नाम 333 कैच हैं। उसके बाद इस लिस्ट में अब मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा का नाम है।
9) आउट होने के बाद Virat Kohli की बत्ती हो गई थी गुल, जडेजा के साथ “कैच” के बारे में बात करते नजर आए
सभी को उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli कोई बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन अपने 300वां वनडे मैच खेल रहे विराट कुछ इस तरह से आउट हुए जिसे देख हर कोई हैरान था। जहां विराट का शानदार कैच Glenn Phillips ने पकड़ा था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस बीच विराट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं ड्रेसिंग रूम से। वहीं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखने Virat Kohli की वाइफ यानी की अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं, इस दौरान Glenn Phillips ने जो विराट का कैच पकड़ा था उसे देख खुद अनुष्का भी दंग रह गई थी। जहां इस कैच होने के बाद कैमरा सीधे अनुष्का पर चला गया था और उन्होंने सिर पर हाथ रखकर सरप्राइज होने का रिएक्शन दिया था।