04 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 4, 2025

No tags for this post.
Spread the love

1. “ट्रैविस हेड के चलते भारत हार…”, IND vs AUS सेमीफाइनल से पहले पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने Sky Sports Podcast पर बात करते हुए माइकल एथरटन और नासिर हुसैन से कहा- अगर कोई टीम है जिसके बारे में वे सोचते हैं कि वे भारत को ज्यादातर दिनों में चुनौती दे सकते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया है। और यह वास्तव में वही है जो रवि शास्त्री ने कहा, आप जानते हैं, इस समय मेंटल ब्लॉक ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा एक खिलाड़ी का है, ट्रैविस हेडेक।

2. Champions Trophy 2025: IND vs AUS सेमीफाइनल मैच से पहले ट्रैविस हेड को लेकर फैंस ने शेयर किए फनी मीम्स

क्रिकेट फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में होने वाले सेमीफाइनल मैच का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को अपने नाम करेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर चैंपियंस ट्राॅफी में खत्म हो जाएगा। तो वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को लेकर फनी मीम्स शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

3. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर किया बल्लेबाजी बल्लेबाजी करने का फैसला, किए दो बदलाव, भारत की टीम अनचेंज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (IND): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया (AUS): कूपर कैनोली , ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर सांघा।

4. अब हुआ एक बड़ा खुलासा, विराट कोहली ने खुद बताया कि वो मैदान पर क्यों इतनी उछल-कूद करते हैं

जब भी टीम इंडिया मैच खेलने उतरती है, तो विराट कोहली का जोश देखना लायक होता है। दूसर ओर जब टीम इंडिया का गेंदबाज कोई भी विकेट लेते हैं, तो सबसे ज्यादा उछल-कूद विराट ही करते हैं। अब विराट ने अपने इस जश्न को लेकर बड़ा खुलासा किया है और उसका वीडियो ICC ने शेयर किया है। जहां विराट ने कहा कि-  देखिए मैदान पर खेलने आना मेरी लिए एक अलग तरह की खुशी होती है, आप जीतने के लिए खेलते हैं। तो मेरे लिए ऐसा है कि, जब विकेट गिरता है तो आप आप जीत की तरफ एक और कदम बढ़ाते हैं जो मेरे लिए काफी ज्यादा जरूरी चीज है।

5. शिखर धवन ने बदल ली अपनी पार्टी, अब उन्हें शुभमन गिल नहीं श्रेयस अय्यर लगते हैं बेस्ट

हाल के समय में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है, साथ ही वो मध्यक्रम में भारतीय टीम को अलग से मजबूती दे रहे हैं। शिखर धवन ने आईसीसी के वीडियो में श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है। धवन ने अपने बयान में कहा कि-श्रेयस ने बल्लेबाज के तौर पर काफी ज्यादा ही प्रभावित किया है, उन्होंने समय के साथ अपने खेल को बदला है और उनका भरोसा काफी ज्यादा ऊपर गया है।

6. CT2025: आखिर क्यों पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने बांह पर बांधी काली पट्टी?

इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनकी बांह पर काली पट्टी पहनकर खेलते हुए देखा गया। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के महान दिवंगत स्पिनर पद्माकर शिवालकर को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहन रखी है। पद्माकर शिवालकर का एक दिन पहले ही 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

7. IND vs AUS: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने भारत को तीसरे ही ओवर में दिलाई पहली सफलता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी का पहला सेमीफाइनल मैच आज 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर टीम इंडिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, इस मुकाबले में भारतीय टीम को पहली सफलता अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में शमी ने एक बेहतरीन गेंद पर मैथ्यू शाॅर्ट की जगह टीम में शामिल किए गए कूपर केनोली को शून्य पर विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। कूपर 9 गेंदों में बिना कोई रन बनाए विकेटकीपर केएल राहुल को एक आसान कैच थमा बैठे।

8. IND vs AUS: ट्रैविस हेड का विकेट गिरने के बाद झूम उठा भारतीय खेमा, विराट तो करने लगे भांगड़ा, देखें वीडियो

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी चैंपियंस ट्राॅफी के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे का सामना कर रही हैं। मुकाबले में कंगारू टीम ने टाॅस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, मुकाबले में पहले 10 ओवर का खेल होने के बाद दोनों ही टीमें फिलहाल बराबरी पर नजर आ रही हैं। लेकिन जब मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 9वें ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट गिरा, तो ना सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस और सपोर्ट स्टाफ का रिएक्शन देखने लायक था। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली तो हेड का विकेट गिरने के बाद मैदान पर ही भांगड़ा करने लग गए, तो सपोर्ट स्टाफ भी पवेलियन से उत्साहित तरीके से ताली बजाता हुआ नजर आया।

9. CT2025: क्या किस्मत है स्टीव स्मिथ की!, स्टंप्स से गेंद लगने के बावजूद नहीं गिरी बेल्स, आप भी देखें वीडियो

इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की किस्मत अभी तक उनके साथ रही है। मैच के दौरान अक्षर पटेल के ओवर में पहले स्टीव स्मिथ रनआउट होते-होते बाल-बाल बचे। वह अक्षर पटेल की गेंद को हल्के हाथों से खेलें और रन लेने के लिए भागने लगे। हालांकि, उनके साथी ने रन लेने से मना कर दिया। वरुण चक्रवर्ती सही समय पर गेंद पकड़ नहीं पाए और स्टीव स्मिथ आउट होने से बाल-बाल बचे। यही नहीं अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को बड़ा जीवनदान मिला। अक्षर की गेंद स्टीव स्मिथ के बल्ले से लगकर स्टंप्स को जा लगी। लेकिन इसके बावजूद Bails नहीं गिरी‌। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी यह देख दंग रह गए।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8