
1. WPL 2025: बेथ मूनी ने लखनऊ में खेली जबरदस्त पारी, गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को दी करारी मात
3 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स सिर्फ 105 रन पर ढेर हो गई।
2. “यह हमारा घर नहीं, दुबई है”, एक वेन्यू को लेकर हो रही आलोचना पर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हर बार पिच आपको अलग-अलग चुनौती दे रही है। तीन मैच जो हमने यहां खेले हैं पिच अलग तरीके की रही है। यह हमारा घर नहीं, दुबई है। हमने यहां काफी मैच नहीं खेले हैं और यह हमारे लिए भी नया ही है। यहां पर चार से पांच पिच है जिनका इस्तेमाल किया गया है। सेमीफाइनल में पिच कौनसी होगी इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। जो भी होगा हम उसे अच्छी तरह से समझने की कोशिश करेंगे और उसी में हम खेलेंगे।’
3. आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल के ऑफिशियल की लिस्ट की जारी
सेमी-फाइनल 1: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दुबई)- फील्ड अंपायर: क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर: माइकल गॉफ, चौथे अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक, मैच रेफरी: एंडी पाइकक्रॉफ्ट, अंपायर कोच: स्टुअर्ट कमिंग्स
सेमी-फाइनल 2: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (लाहौर)- फील्ड अंपायर: कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर: जोएल विल्सन, चौथे अंपायर: अहसान रजा, मैच रेफरी: रंजन मदुगल्ले, अंपायर कोच: कार्ल हर्टर
4. भारत फेवरेट है लेकिन…, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच से पहले बोले रिकी पोंटिंग
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा, “मुझे लगता है कि भारत इस मैच में पसंदीदा टीम के तौर पर शुरुआत करेगा। उन्हें कहीं और जाने या यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ी। वे हर समय उन विकेटों पर अभ्यास कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम तैयारी के लिए दुबई पहुंच गई है। आप उम्मीद करेंगे कि उस रात ड्रेसिंग रूम में यह बात पीछे छूट जाएगी,” उन्होंने कहा। “उनके पास बहुत अनुभव है, एक अलग कोच है। हो सकता है कि उन्होंने इसके बारे में बात भी न की हो। या हो सकता है कि वे इसे प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करते हों।”
5. दुबई से पाकिस्तान वापस आने के बाद हेनरिक क्लासेन ने दिया बड़ा बयान
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों देशों की टीमें दुबई पहुंची थीं। लेकिन फिर ग्रुप स्टेज आखिरी मैच के बाद साफ हो गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दुबई से ट्रैवल करके वापस पाकिस्तान आने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कहा, “यह बॉडी के लिए सही नहीं थी, लेकिन हमारे पास बाहर निकलने और घूमने के लिए कुछ समय था। हमें पहले से पता था कि दो टीमों को यात्रा करनी होगी,”
6. IND vs AUS मैच के लिए क्या होगी टीम इंडिया की संभावित XI? वरुण होंगे ड्रॉप?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। मंगलवार को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
7. Champions Trophy के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है? देखें आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया ने अब तक कुल पांच सेमीफाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें अब तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत ने पांच सेमीफाइनल में से 4 में जीत दर्ज की है। वहीं उन्हें सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत अपना आखिरी सेमीफाइनल मुकाबला 1998 में हारा था उसके बाद से इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में भारत अजेय रहा है।
8. ईशान किशन ने शुरू की आईपीएल 2025 की तैयारी, सनराइजर्स हैदराबाद टीम का है हिस्सा
ईशान किशन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आगामी सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।