
1) भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत पर माइकल वाॅन ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, दुबई को लेकर दिया बड़ा बयान
4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की है। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने उल्लेखनीय योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगातार हासिल कर लिया। यह भारत का आईसीसी नाॅक-आउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज किया गया, अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था।
2)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जडेजा ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को दिया मजेदार जवाब, आप भी देखें वीडियो
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था, जिसको भारत ने अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को विकेटकीपर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के साथ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर बातचीत करते हुए देखा गया। उनकी बातचीत स्टंप माइक पर कैद हुई।
3)“विराट कोहली मेरा बेटा और हार्दिक पांड्या……. “- सेमीफाइनल मैच के बाद योगराज सिंह ने दिया अजीब बयान
दुबई में खेले हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने मैच विनिंग पारी खेली और भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। घुटने में लगी चोट के बावजूद ऑलराउंडर पांड्या ने एक अहम पारी खेली। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने पांड्या के प्रभावशाली प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।
हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया को 42 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत थी।
4)CT2025: आखिर क्यों न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से नहीं खेल रहे हैं ट्रिस्टन स्टब्स?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच इस समय साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच की अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड को उनके पिछले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
5)रवि शास्त्री की आवाज से गूंज उठा टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम, अपने खास को छोड़ किसी और को पहनाया मेडल
बड़े टूर्नामेंट में हर मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसी एक खिलाड़ी को खास मेडल दिया जाता है, ये मेडल मैच में बेस्ट फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मिलता है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के बाद भी ये मेडल भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में दिया गया और उसकी का वीडियो अब वायरल हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने लिखी है जीत की कहानी, जहां इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी। जिसके बाद टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फील्डर ऑफ द मैच का मेडल देने का काम किया गया है।
6)टीम इंडिया की जीत के बाद केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया, जिसके बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें एक वीडियो केएल राहुल का भी है और उस वीडियो में राहुल ने अपने एक जेस्चर से लाखों लोगों का दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के अलावा केएल राहुल का बल्ला भी जमकर चला था, जहां इस खिलाड़ी ने चौके और छक्कों में डील की थी।
7)Champions Trophy के फाइनल मैच को लेकर फैंस के बीच बढ़ा क्रेज, कुछ ही घंटों में बिक गए सभी टिकट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। भारत की इस जीत के साथ ही यह तय हो गया कि टूर्नामेंट का फाइनल अब दुबई में खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए अपनी सीट पाने के लिए 1 लाख से अधिक लोग कतार में थे।
8)गौतम गंभीर ने लगाई टीम इंडिया के आलोचकों की क्लास, कहा- दुबई में नहीं मिल रहा कोई नाजायज फायदा
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो ये कह रहे हैं कि दुबई में खेलने का भारत को लाभ मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का कोई अनुचित फायदा नहीं मिल रहा है। गंभीर ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यहां पहुंचने के बाद से भारत की टीम ने इस मैदान पर कोई नेट सेशन नहीं किया है।
9)Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के लिए खुशखबरी, फिट हुआ ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गौरतलब है कि जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 5 मार्च, बुधवार को दोनों टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के उप-कप्तान एडेन मार्करम को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। मार्करम का सेमीफाइनल मैच के लिए फिट होना, साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बड़ी खुशी की खबर है।