
1) ICC टूर्नामेंट्स में रोहित शर्मा का कमाल, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान
ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में 4 विकेट से मात देकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। 4 मार्च 2025 को भारतीय टीम ने 19 नवंबर 2023 के दिन का बदला पूरा कर लिया है। जब अहमदाबाद में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मात देकर चैंपियन बनीं थी। दुबई में मिली जीत ने भारतीय फैंस के जख्मों को आखिरकार अब भर ही दिया है। बता दें, भारत ने लगातार तीसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है।
2) VIDEO: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद खुशी से झूम उठे रोहित-विराट, 2023 का बदला जो हुआ पूरा…
आज यानी 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं मुकाबला जीतने के बाद भारतीय खेमा काफी उत्साहित नजर आया और सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाते हुए देखा गया। विराट कोहली भी भारतीय कप्तान से गले मिलते हुए दिखाई दिए।
3) विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, चेज करते हुए 8000+ रन और भी बना डाले कुछ बड़े रिकॉर्डस
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर भारत फाइनल में पहुंच गया है। टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। मुकाबले की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 264 के स्कोर पर सिमट गया था। टीम इंडिया ने 48.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत हासिल की। इस जीत में बड़ी भूमिका विराट कोहली और केएल राहुल ने निभाई।
4) Champions Trophy 2025 के फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से दी पटखनी
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ एंड कंपनी 49.3 ओवरों में 264 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में पहुंच गया है।
भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। बता दें, टीम ने पूरे 5094 दिनों बाद आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।
5)IND vs AUS, Top 10 Memes: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
आज यानी 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
6) IND vs AUS: रोहित शर्मा के शॉट से बाल-बाल बचे अंपायर, हलक में पड़ गई थी जान… देखें VIDEO
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया है। रन चेज में टीम इंडिया को पहले दो झटके जल्दी लगे, 43 के स्कोर के अंदर दोनों ओपनरों ने अपना विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल 8 रन और रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय कप्तान ने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में भले ही छोटी पारी खेली, लेकिन अपने एक शॉट के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, इस शॉट ने अंपायर की जान खतरे में डाल दी थी।
7) 36 साल की उम्र में भी रन चेज में विराट कोहली जैसा कोई नहीं, खुद बताया सफलता का राज
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली ने कहा कि व्यक्तिगत उपलब्धियां मेरे लिये मायने नहीं रखती। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद संवाददाता सम्मेलन में विराट कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच जैसा ही प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि मैं बस परिस्थिति के हिसाब से खेलना चाहता था क्योंकि इस पिच पर साझेदारी बेहद जरूरी थी। मैंने हड़बड़ी नहीं दिखाई। मैंने जो सिंगल्स लिए, वही मेरे लिए सबसे संतोषजनक हिस्सा था। मैं अपने खेल से खुश था।
8) CT2025: बीच मैच में रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को जानबूझकर पकड़ा, तो स्टीव स्मिथ का पारा हुआ हाई
इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक दूसरे के ऊपर दबाव बनाए रखा है। मैच के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मार्नस लाबुशेन के बीच एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला।
9) CT2025: गेंद ना पकड़ना कुलदीप यादव को पड़ गया भारी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीच मैच में लगाई जमकर फटकार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 264 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव डाला। हालांकि, मैच के दौरान भारतीय टीम के शानदार स्पिनर कुलदीप यादव को रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा जमकर फटकार लगाते हुए देखा गया।