
1) SA vs NZ, Top 10 Memes: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
आज यानी 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसे कीवी टीम ने 50 रन से अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए। टीम की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की आक्रामक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके और एक छक्का जड़ा। रचिन रवींद्र के अलावा अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बल्लेबाजी से अपना कमाल दिखाया और 102 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
2) CT 2025: न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात, अब फाइनल में टीम इंडिया से होगी भिड़ंत
आज यानी 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसे कीवी टीम ने अपने नाम किया। इस जीत के साथ अब 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड की भिड़ंत भारतीय टीम से होगी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके और एक छक्का जड़ा।
3) आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली ने एक बार फिर छोड़ी अपनी छाप, पहुंचे चौथे पायदान पर
आईसीसी ने आज यानी 5 मार्च को लेटेस्ट वनडे रैंकिंग की घोषणा की है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जारी आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके अलावा कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में भी 100* रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। जिसका फायदा अब स्टार बल्लेबाज को हुआ है।
4) CT2025: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, इस अविश्वसनीय उपलब्धि को हासिल करने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज
इस समय न्यूजीलैंड टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विलियमसन ने 10 चौके और दो छक्के जड़े। दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
5) चैंपियंस ट्राॅफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने लाहौर पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, जारी चैंपियंस ट्राॅफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने के लिए लाहौर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि जारी टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज 5 मार्च, बुधवार को लाहौर स्थित गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं, राजीव शुक्ला के गद्दाफी स्टेडियम पहुंचने की वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। शुक्ला स्टेडियम में मौजूद वीआईपी बाॅक्स में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ बैठे हुए नजर आए।
6) “चेज मास्टर” ने किया बड़ा खुलासा, एक बार विराट कोहली से जुड़ी ये खबर जरूर पढ़ना
विराट कोहली को टीम इंडिया का “चेज मास्टर” का टैग मिला हुआ है, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली अपनी भूमिका को पूरी तरह निभा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर कोहली का एक खास वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो में विराट ने कई चीजों को लेकर खुलकर बात की है। विराट कोहली को टीम इंडिया का “चेज मास्टर” का टैग मिला हुआ है, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली अपनी भूमिका को पूरी तरह निभा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर कोहली का एक खास वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो में विराट ने कई चीजों को लेकर खुलकर बात की है।
7) हार्दिक का छक्का और जय शाह का रिएक्शन देख, फैन्स ने कर डाले गजब के कमेंट्स
हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कभी गेंद से कमाल कर रहे हैं, तो कभी बल्ले से टीम की जीत आसान कर रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक ने एक ऐसा कमाल का शॉट मारा था, जिसके बाद गेंद एक खास शख्स के पास जा गिरी थी और उसकी का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक पांड्या ने लगाया था एक बेहद कमाल का छ्क्का, जिसके बाद गेंद जा गिरी थी उस स्टैंड पर जहां आईसीसी चेयरमैन यानी की जय शाह बैठे हुए थे। जिसके बाद जय शाह ने उठाई गेंद और मैदान में वापस फेंक दी, ऐसे में उनका रिएक्शन देखने लायक था।
8) CT2025: केन विलियमसन के आगे बेबस दिखे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज, सेमीफाइनल में जड़ दिया शतक
इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और टीम के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बनाया हुआ है।
9) इस छोटू फैन ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी, केएल राहुल का विनिंग सिक्स देख हो गया था आउट ऑफ कंट्रोल
केएल राहुल टीम इंडिया के लिए हर स्थान पर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी राहुल का बल्ला जमकर चला। वहीं अब भारतीय टीम से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके जरिए टीम इंडिया के एक प्यार फैन ने काफी सुर्खियां बटोरी है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल को लगातार टीम इंडिया की तरफ से अंतिम 11 में मौके मिले हैं, साथ राहुल का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। ऐसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए है, वैसे पंत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 अगस्त महीने में खेला था।