
1) WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ में दिखाया कमाल का प्रदर्शन, यूपी वॉरियर्स को दी करारी मात
आज यानी 6 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया था। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट रहते अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। बेहतरीन बल्लेबाज ने ओपनिंग की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाली और अपनी इस पारी के दौरान 13 चौक जड़े। जॉर्जिया वॉल का साथ ग्रेस हैरिस ने अच्छी तरह से निभाया और 28 रन की पारी खेली।
2) श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अप्रैल-मई महीने में खेली जाएगी वनडे त्रिकोणीय सीरीज
श्रीलंका टीम भारत और साउथ अफ्रीका के साथ महिला वनडे त्रिकोणीय सीरीज खेलने जा रही है। श्रीलंका इस त्रिकोणीय सीरीज को होस्ट करेगा। यह महिला वनडे सीरीज अप्रैल और मई में खेली जाएगी। इस बात की पुष्टि आज यानी 6 मार्च को हुई है। इन तीनों ही टीमों का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। श्रीलंका टीम की बात की जाए तो उन्होंने कई बड़ी टीमों के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। आगामी त्रिकोणीय सीरीज में भी सभी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगी।
3) बाबर आजम को टी20 टीम में नहीं मिली जगह, तो पिता ने पूर्व क्रिकेटरों को लगाई जमकर क्लास
हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं, इस दौरे के लिए चुनी गई टी20 सीरीज के लिए, अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं मिली है। तो वहीं, बाबर को टीम में जगह ना मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटरों द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है कि बाबर का टी20 क्रिकेट अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। लेकिन इस सब के बीच बाबर के पिता आजम सिद्दकी अपने बेटे के बचाव में आ गए हैं।
4) न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान के दौरान 7000 KM से अधिक ट्रैवल किया- रिपोर्ट्स
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। न्यूजीलैंड का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई शानदार टीमों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। अब न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेलना है। इसी के साथ एक ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि न्यूजीलैंड टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में चार अलग-अलग वेन्यू के लिए 7048 किलोमीटर ट्रैवल किया है। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
5) रिंकू सिंह में नजर आ रहा है अलग ही जोश, इस बार फिर से उड़ाने वाले हैं गेंदबाजों के होश
आईपीएल के महज एक मैच ने रिंकू सिंह के करियर को पूरी तरह बदल दिया था, जिसके बाद उनका टीम इंडिया से भी डेब्यू हुआ था और फिर वो केकेआर टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी बन गए थे। ऐसे में अब फिर से आईपीएल का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए रिंकू खास तैयारी करने में लगे हुए हैं। साल 2024 में केकेआर टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, इस दौरान टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। लेकिन अब श्रेयस पंजाब टीम का हिस्सा हैं, साथ ही वो इस टीम की कप्तानी भी करेंगे। ऐसे में अब केकेआर टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, जहां अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कोलकाता टीम की कप्तानी करेंगे IPL 2025 से।
6) CT2025: रचिन रवींद्र की बल्लेबाजी के फैन हुए दिग्गज कीवी गेंदबाज, जमकर की युवा खिलाड़ी की प्रशंसा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा। शानदार सलामी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उनके ऊपर दबाव डाला।
7) पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने की ब्रैंडन मैकुलम की आलोचना, कहा- उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में…….
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व वाली मौजूदा इंग्लैंड टीम की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में बहुत ज्यादा ढील बरतने के लिए आलोचना की। कुक ने सुझाव दिया कि इस ढील भरे रवैये ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के पहले ग्रुप-स्टेज से बाहर होने में भूमिका निभाई। कुक से पहले भी कई पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने मैकुलम के इस अप्रोच की आलोचना की। लोड ऑफ बीएस ऑन स्पोर्ट पॉडकास्ट पर बोलते हुए, कुक ने अपने खेल के दिनों में इंग्लैंड की पारंपरिक टूर्नामेंट तैयारियों की तुलना मैकुलम के मौजूदा सेटअप से की।
8) IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस अफ्रीकी प्लेयर की हुई एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी में बड़ा बदलाव हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम के सदस्य रहे वियान मुल्डर को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। मुल्डर को इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। ब्रायडन कार्स चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेलते हुए चोटिल हो गए थे।
9) IML 2025: सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव शॉट के आज भी मुरीद है शेन वॉटसन, जबरदस्त मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का बेहतरीन मैच 5 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच में वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने लंबे अंतर से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की ओर से कप्तान शेन वॉटसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। वहीं शेन वॉटसन के अलावा बेन डंक ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 132* रनों की तूफानी पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंडिया मास्टर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। इन दोनों खिलाड़ियों की आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 269 रन बनाए।