08 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 8, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Photo Source: X/Getty

1) तो क्या अगर टीम इंडिया नहीं जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल तो रोहित शर्मा ले लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि आगामी मैच को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट का मानना है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत नहीं पाई तो रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं। जब से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है तब से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर काफी बातचीत हो रही है। टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जून महीने में खेली है और फिर वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी भाग लेगी।‌

2)विराट कोहली को देख ये फैन हो गई आउट ऑफ कंट्रोल, लगाने लगी अजीब-अजीब नारे

दिल्ली हो या फिर दुबई हर जगह विराट कोहली को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिलता है, हर फैन विराट के साथ सेल्फी लेना का पूरा प्रयास करता है। इसी कड़ी में एक फैन का वीडियो सामने आया है, जो कोहली देख अपना आपा खो बैठ थी और जोर-जोर से एक नारा लगाने लगी थी।टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है, ये बयान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से जुड़ा है।

3)CT2025: फाइनल में टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर गेम चेंजर साबित हो सकते हैं: रविचंद्रन अश्विन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच को दोनों ही टीम जरूर जीतना चाहेगी। टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे कई महत्वपूर्ण मैच है जिसमें श्रेयस अय्यर ने अपनी छाप छोड़ी है। धाकड़ बल्लेबाज ने इस शानदार टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 45 रन का योगदान दिया था।

4)CT2025: जाने क्या होगी न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण फाइनल के लिए

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने विरोधी टीम के ऊपर दबाव डाला है। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को सिर्फ एक मैच में हार झेलनी पड़ी है। न्यूजीलैंड को भारत ने अंतिम लीग मैच में हराया था।‌ हालांकि फाइनल मैच में टीम बदला जरूर लेना चाहेगी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए।

5) रवि शास्त्री ने अपनी टीम को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले लिया न्यूजीलैंड का साइड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, हर मैच में टीम के खिलाड़ियों ने धाकड़ क्रिकेट खेला था। अब खिताबी जंग की बारी है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच ने ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुन आप लोग खुद हद से ज्यादा हैरान हो जाएंगे। ICC ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व कोच यानी की रवि शास्त्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर सवाल के जवाब दे रहे हैं।

6)भारतीय टीम की कड़ी तैयारी है जारी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने की कर ली है पूरी तैयारी

इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम एक अलग ही लय में नजर आई है, जहां टीम ने हर मैच में जीत अपने नाम की। साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किसी भी मैच को हल्के में नहीं लिया था, ऐसे में नेट्स में कड़ा अभ्यास भी किया था। अब फाइनल मैच के लिए भी टीम के खिलाड़ी जमकर मेहनत करने में लगे हुए हैं और उसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

7)चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल भारत-पाकिस्तान लीग मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच पर खेला जाएगा: रिपोर्ट्स

जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। तो वहीं, अगर क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फाइनल मैच लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच पर खेला जाएगा। अभी तक देखा गया है कि दुबई की अन्य पिचों की तरह, इस पिच के भी स्लो होने की उम्मीद है, जिससे दोनों टीमों के स्पिनर्स को भरपूर मदद मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को इस मैदान पर खेला गया था।

8)IND vs NZ मैच के लिए क्या होगी टीम इंडिया की संभावित XI? चार स्पिनर्स के साथ उतरेंगे रोहित? जानें यहां

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया रविवार, 9 मार्च को जब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उतरेगी तो उसकी कोशिश कीवियों से 25 साल पहले मिली हार का बदला चुकता करने की होगी। साल 2000 में ICC नॉकआउट टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला गया था, जहां कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है।

9)Champions Trophy: फाइनल से पहले गौतम गंभीर ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, देखें वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ हेड कोच का कार्यकाल खत्म हो गया था। द्रविड़ के बाद 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन गौतम गंभीर ने हेड कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में कार्यभाल संभाला। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी सीरीज में लचर प्रदर्शन करने के बाद, जारी चैंपियंस ट्राॅफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काबिलेतारीफ रहा है। भारत ने चैंपियंस ट्राॅफी में अभी तक एक मैच नहीं गंवाया है, और फाइनल में जगह बना ली है।

10)IND vs NZ: फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई के मौसम और पिच का मिजाज, जानें यहां

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक काफी दमदार रहा है। ऐसे में इस मैच में फैंस एक कड़े टक्कर की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि फाइनल मुकाबले के दौरान वहां का मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8