08 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 8, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Photo Source: X/Getty

1) WPL 2025: हरलीन देओल ने खेली धुआंधार मैच विनिंग पारी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की दर्ज

आज यानी 7 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट रहते अपने नाम किया। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाज हरलीन देओल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज और टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन का योगदान दिया। मेग लेनिंग ने अपनी इस पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़ा।

2)बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और आशीष शेलर एसीसी बोर्ड में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) में अपने प्रतिनिधियों के रूप में राजीव शुक्ला और आशीष शेलर को नियुक्त किया है। राजीव शुक्ला, जिन्होंने भारतीय बोर्ड में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है, जिसमें आईपीएल अध्यक्ष का पद भी शामिल है, अब एसीसी बोर्ड पर कार्यकारी सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेलर, जिन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ में सेवा की है और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है, एक्स-ऑफिशियो बोर्ड सदस्य के रूप में सेवा करेंगे।

3) टीम इंडिया को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले ज्योतिष ने कही ये बात

प्रसिद्ध ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो ने यह भविष्यवाणी की है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जरूर दर्ज करेगी। यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रीनस्टोन लोबो ने कहा है कि रोहित शर्मा की राशि फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी की तरह ही है और दोनों एक ही साल में पैदा हुए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत दर्ज की थी। यह मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए थे, जिन्होंने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के सभी फॉर्मेट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

4)वनडे क्रिकेट सबसे खराब फॉर्मेट है खेलने के लिए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद मोईन अली ने दिया हैरतअंगेज बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए। इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट में एक मैच में भी जीत नहीं सकी थी। वहीं इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद मोईन अली ने वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के बाद मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सितंबर 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अनुभवी ऑलराउंडर ने TalkSports Cricket पर कहा कि, ‘यह फॉर्मेट पूरी तरह से मर चुका है सिर्फ वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को हटाकर।

5) वरुण धवन की भी देखें क्रिएटिविटी, इस भारतीय स्पिनर के साथ अपने चेहरे को स्वैप कर शेयर किया मजेदार वीडियो

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना चेहरा टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण धवन के साथ स्वैप किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे हैं। और वरुण धवन ने अपने चेहरे को वरुण चक्रवर्ती के चेहरे से स्वैप किया है।

6)फाइनल मैच के लिए क्या ICC ने रखा है रिजर्व डे, क्या है इस मैच के लिए पूरा नियम जानिए यहां

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां टॉप की दो टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू हुआ था, जहां आठ टीमें हिस्सा ले रही थीं, लेकिन अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि फाइनल के दिन वहां का मौसम कैसा रहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के इस संस्करण में बारिश ने कई मैचों में खलल डाला।

7) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में सिर्फ 5 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, टूटेगा गांगुली का यह रिकॉर्ड

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने 2013 के बाद से अब तक एक भी आईसीसी वनडे ट्रॉफी नहीं जीती है, टीम के पास इस सूखे को खत्म करने का बड़ा मौका है। रोहित शर्मा एंड कंपनी जारी टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है, टीम फाइनल में भी अपना शत-प्रतिशत देकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज राउंंड में उन्होंने शानदार शतक ठोका था।

8) जाने किसने बनाए हैं टीम इंडिया की ओर से आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन?

इस समय पाकिस्तान और UAE में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसके फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजरें खिताब जीतने पर होगी। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। यही नहीं लीग मैच में भी टीम इंडिया ने सबसे पहले बांग्लादेश को मात दी थी, फिर पाकिस्तान को हराया था और अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। अब फाइनल में जीत दर्ज की भारतीय टीम चैंपियन बनना चाहेगी।

9) Champions Trophy: फाइनल से पहले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए नजर आए न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड, जानें क्या कहा?

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, वह टीम की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन बाद में उन्हें हर्षित राणा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया शामिल किया गया था। लेकिन इसके बाद, अभी तक उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में चक्रवर्ती ने कमाल का खेल दिखाते हुए 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, और भारत को एक लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत दिलाई।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8