
1. IPL 2025: जारी सीजन में गुजरात टाइटंस की लगातार चौथी जीत, राजस्थान राॅयल्स को 58 रनों से हराया
गुजरात टाइटंस और राजस्थान राॅयल्स के बीच जारी आईपीएल सीजन का 23वां मैच 9 अप्रैल, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले को गुजरात ने 58 रनों से अपने नाम कर लिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए 218 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई। यह जारी सीजन में गुजरात टाइटंस की लगातार चौथी जीत है।
2. IPL 2025: तुषार पांडे के खिलाफ साई सुदर्शन ने खेला बेहतरीन स्कूप शाॅट
टीम के लिए टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने RR के खिलाफ 53 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही सुदर्शन ने गुजरात की पारी के पांचवें ओवर के दौरान एक बेहतरीन शाॅट खेला, जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि गुजरात की पारी यह ओवर राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे करने आते हैं, और इस ओवर की चौथी गेंद पर सुदर्शन एक बेहतरीन स्कूप शाॅट खेलते है। सुदर्शन के बेहतरीन शाॅट को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
3. IPL 2025: LSG के खिलाफ हार के बाद KKR का बड़ा मूव, टेनिस बॉल सनसनी अभिषेक दलहौर को बनाया नेट बाॅलर
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार रनों से हार के बाद, तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट स्टार गेंदबाज अभिषेक कुमार दलहौर को नेट गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया है, जिन्हें करन अंबाला के नाम से भी जाना जाता है। दलहौर टेनिस क्रिकेट में भी 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, और इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में खेलते हुए नजर आए थे।
4. IPL 2025: जोफ्रा आर्चर की सटीक इनस्विंग गेंद पर चारों खाने चित हुए शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए जोफ्रा आर्चर ने ज़बरदस्त इनस्विंग गेंद फेंकी। शुभमन गिल के पास इस गेंद का कोई भी जवाब नहीं था और वह बोल्ड हो गए। गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल दो रन बनाकर आउट हो गए।
5. विराट कोहली ने अपनी बैटिंग टेक्निक को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- कभी भी अहंकार…
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने जियोहॉटस्टार से कहा, “बल्लेबाजी कभी भी अहंकार (ego) के बारे में नहीं होती। यह कभी किसी को मात देने की कोशिश नहीं थी। यह हमेशा खेल की स्थिति को समझने के बारे में रहा है – और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहा है। मैं स्थिति की मांग के अनुसार खेलना चाहता हूं। अगर मैं लय में था, खेल के प्रवाह में था, तो मैंने स्वाभाविक रूप से पहल की। अगर कोई और नेतृत्व करने के लिए बेहतर स्थिति में होता, तो वे ऐसा करते,”
6. धनश्री को पूरी तरह से भुला चुके हैं युजवेंद्र चहल, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हुआ नए दोस्त का खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर और जारी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल ने हाल में ही एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी के बाद क्रिकेट फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। चहल ने खुद RJ Mahvash के साथ एक क्यूट फोटो को पोस्ट किया है, जिसमें साफ पता चल रहा है कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने खुलकर रिश्ते को उजागर नहीं किया है। फिलहाल दोनों दोस्त हैं।
7. ‘वह रात को लगभग 3 बजे सोया था’ प्रियांश आर्या की तूफानी पारी पर बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान
प्रियांश की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी के बाद, संजय भारद्वाज ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- आपसे बात करने से ठीक पहले प्रियांश का फोन आया था। उसने कहा, ‘नमस्कार सर।’ फिर उसने मुझसे पूछा, ‘क्या यह ठीक था (शतकीय पारी को लेकर)?’ फिर मैंने उससे पूछा कि कल क्या हुआ था। फिर उसने कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि बस भगवान का काम है। मैंने इसके बाद उससे कुछ नहीं कहा, मैं हमेशा उससे कहता हूं कि भगवान ही सबकुछ कर रहे हैं। भगवान बस आपके जरिए चीजें करवा रहे हैं। उसने मुझे सुबह 7.30 फोन किया था, और उस दिन वह रात को 2-3 बजे सोया था। वह हमेशा से ऐसा ही रहा है। वह बहुत ही विनम्र है और सम्मानपूर्वक रहते हैं।
8. राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद शुभमन गिल ने खूब की अपनी टीम की तारीफ
शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, बोर्ड पर अच्छा स्कोर, पहले 3-4 ओवर में यह आसान नहीं था। साई और बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह कमाल की थी। हम हफ्ते के किसी भी दिन 220 रन बना सकते हैं। और फिर हमारे तेज गेंदबाजों ने काम खत्म करने के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। अगर आपको मैन ऑफ द मैच चुनने में परेशानी होती है, तो यह हमारे लिए एक अच्छी समस्या है। हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें हर कोई योगदान देता है। बहुत खुश हूं, जब आपके पास राशिद जैसे गेंदबाज होते हैं तो यह कप्तान का काम आसान कर देता है।
9. आईपीएल से ज्यादा व्यूअरशिप पाकिस्तान सुपर लीग में होगी: हसन अली ने दिया बड़ा बयान
हसन अली ने शुक्रवार को पीएसएल के उद्घाटन मैच से पहले जियो न्यूज से कहा, ‘फैंस वो टूर्नामेंट देखते हैं, जहां मनोरंजन के साथ अच्छी क्रिकेट होती है। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलते हैं, तो दर्शक हमें देखने के लिए आईपीएल छोड़ देंगे। जब नेशनल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो इसका असर पीएसएल जैसी फ्रेंचाइजी लीगों पर पड़ता है। लेकिन जब पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करता है, तो पीएसएल का ग्राफ भी बढ़ता है।’