12 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नवम्बर 12, 2024

Spread the love

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट क्रिकेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की महिला टीम की घोषणा कर दी है। घरेलू सीरीज के मैच 24 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच साउथ अफ्रीका के अलग-अलग शहर जैसे ईस्ट लंदन, बेनीनी, तशवाने, किंबरले, डरबन और Potchefstroom में खेले जाएंगे।

वनडे टीम: लाॅरा बुलफार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, लारा गुडॉल, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन।

टी-20 टीम: लाॅरा बुलफार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, सुने लुस, एलिज मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे, क्लो ट्रायॉन, फेय ट्यूनीक्लिफ।

7) रिकी पोंटिंग पर गौतम गंभीर ने कसा तंज तो अब माइकल हसी ने दिया करारा जवाब

गौतम गंभीर की बीजीटी सीरीज को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद, माइकल हसी ने फाॅक्स क्रिकेट के साथ एक चर्चा में कहा- हम पहले टेस्ट मैच में पता लगा लेंगे कि वे (टीम इंडिया) मानसिक और स्किल के नजरिए से कहां हैं। इससे उन्हें नुकसान होगा, भारत के पास ढेर सारी भीड़ खींचने वाले खिलाड़ी हैं, जिनमें क्वालिटी है।

8) दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast का बड़ा ऐलान, विराट कोहली के साथ बनाएंगे वीडियो..?

दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast ने हाल ही में बड़ा संकेत दिया है कि वह भविष्य में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ एक वीडियो बना सकते हैं। आपको बता दें, दुनिया के कुछ बड़े यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट, लोगान पॉल और KSI भारत में “Feastable” और “Prime” लॉन्च करने के लिए 11 नवंबर को भारत पहुंचे।

9) ‘ना शब्द हैं, ना तमीज है, उसको इन सबसे दूर रखो’- गौतम गंभीर के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर मांजरेकर ने किया विवादित ट्वीट

संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद उनपर सवाल खड़े कर दिए। मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। गौतम गंभीर को इस तरह की ड्यूटी से अलग रखना बीसीसीआई के लिए समझदारी वाला फैसला होगा। उन्हें पर्दे के पीछे ही काम करने दें, उनके (गंभीर) पास ना सही शब्द हैं, ना ही सही तमीज है कि वो उनसे बात कर पाएं. मीडिया से बातचीत करने के लिए रोहित और अगरकर सही हैं।’

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है