14 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अप्रैल 14, 2025

No tags for this post.
Spread the love

14 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Evening News Headlines (Photo Source: X)

1) मैच के बाद विराट से मिलने के लिए मैदान में घुस गए थे दो फैन, लेकिन दोनों का सपना रह गया अधूरा

IPL के दौरान कई सारे फैन्स विराट कोहली से मिलने के लिए मैच के दौरान मैदान में घुस जाते हैं, कुछ फैन्स का ये सपना पूरा हो जाता है और कुछ को बाउंसर पकड़ लेते हैं। अब जयपुर से एक ऐसा ही वीडियो आया है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे और ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। जब भी कोई फैन बीच मैच में विराट कोहली के पास पहुंच जाता है, तो सुरक्षा में लगे लोग उसे पकड़ कर ले जाने लगते हैं। उसी दौरान विराट ने इन लोगों से खास अपील करते हैं, कोहली अपने हाथ के जरिए फैन को ना मारने का जेस्चर करते हैं और ये चीज बाकी के लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है। कई मौकों पर विराट इन फैन्स को गले भी लगाते हैं और उनसे जुड़े वीडियो भी काफी वायरल होते हैं।

2) IPL 2025: 17 वर्षीय Ayush Mhatre सीएसके में रुतुराज गायकवाड़ को करेंगे रिप्लेस, पढ़ें बड़ी खबर

आईपीएल 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी आयुष मातरे (Ayush Mhatre), पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करने वाले हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से गायकवाड़ कोहनी में हल्के फैक्टर की वजह से बाहर हो चुके हैं। तो वहीं, क्रिकबज सूत्रों की मानें तो अब युवा खिलाड़ी आयुष मातरे सीएसके में गायकवाड़ को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

3) IPL 2025: मैंने आपका बल्ला नहीं लिया…: टिम डेविड ने किया विराट कोहली के साथ Prank

आईपीएल 2025 के शानदार मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मात दी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में धाकड़ खिलाड़ी टिम डेविड ने विराट कोहली के साथ मजेदार प्रैंक किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद विराट कोहली ने देखा कि उनका बल्ला किटबैग में नहीं है। इसके बाद विराट कोहली सबसे पूछने वालों की क्या उनके बल्ले को किसी ने देखा है या नहीं। विराट कोहली इसके बाद काफी गुस्से में आ गए और उन्हें लगा कि किसी ने उनका बल्ला चोरी कर लिया है। टिम डेविड यह सब देख रहे थे और उन्हें हंसते हुए भी देखा गया। आक्रामक खिलाड़ी को पता था कि विराट कोहली का बल्ला कहां है।

4) देवदत्त पडिक्कल ने खत्म किया 15 साल का सूखा, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। राजस्थान ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 173 रन का टारगेट रखा था जिसे RCB ने 15 गेंद रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया जबकि देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। पडिक्कल ने 28 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का कगाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान खास कारनामा अंजाम दिया। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी में 15 साल से चला आ रहा एक सूखे को समाप्त किया है।

5) ‘रोहित को कप्तान बनाओ’ फैन ने मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी से की खास गुजारिश, देखें वीडियो

जारी आईपीएल सीजन के बीच इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक फैन पांच बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को टीम का फिर से कप्तान बनाए जाने की गुजारिश, टीम की मालिक नीता अंबानी से करता हुआ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी। फ्रेंचाइजी के इस फैसले के कुछ क्रिकेट फैंस खासा नाराज दिखे थे।

6) “विराट” दिल वाले खिलाड़ी हैं कोहली, अपने पुराने साथी को खास गिफ्ट देने का किया वादा

सभी खिलाड़ियों की नजर विराट कोहली से बल्ले पर होती है, हर खिलाड़ी चाहता है कि बस कैसे भी विराट का बल्ला उन्हें मिल जाए। लेकिन इस बार कुछ अलग ही कहानी देखने को मिली है, जहां अपने एक पुराने साथी खिलाड़ी से कोहली ने वादा किया है और वो वादा एक बल्ले से जुड़ा है। जी हां, RR टीम के खिलाफ RCB की जीत में विराट कोहली ने की अहम भूमिका रही थी, जहां उन्होंने जयपुर में कमाल की पारी खेली थी। अपनी पारी में कोहली ने कुल 45 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 62 रन निकले थे। वहीं विराट ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा इतिहास रच था, जहां  उन्होंने अपने टी20 करियर का 100वां अर्धशतक ठोका था और कोहली टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

7) हार्दिक पांड्या की “KISS” का किस्सा हुआ वायरल, मैच के बाद देखने लायक था ये Bromance

दिल्ली बनाम मुंबई के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, वीडियो में ये खिलाड़ी गुजराती में बात करते हुए एक-दूसरे को परेशान करते नजर आ रहे थे। वहीं मैच के बाद भी अक्षर और हार्दिक के बीच की पक्की दोस्ती देखने को मिली और उसी से जुड़ी एक चीज वायरल हो रही है। दूसरी ओर अक्षर पटेल को दिल्ली टीम के एक बाद एक और बड़ा झटका लगा है, ये झटका को उनको खुद की गलती के कारण लगा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया है, उनपर ये जुर्माना ओवर-रेट बनाए रखने के लिए लगाया गया है और पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। इस सीजन में कई कप्तान अभी तक ये गलती कर चुके हैं और हार्दिक को इस गलती के कारण एक बार बैन भी हो चुके हैं।

8) मुंबई इंडियंस टीम के जश्न को देखकर, दिल टूट गया था शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर का

एक समय ऐसा आया था जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ DC टीम की जीत काफी आसान लग रही थी, लेकिन लगातार तीन रन आउट ने पूरी कहानी को बदल दिया और जीत मुंबई टीम की हो गई। वहीं इस मैच के बाद शानदार पारी खेलने वाले दिल्ली टीम के बल्लेबाज करुण नायर हद से ज्यादा हताश नजर आए। वैसे तो जसप्रीत बुमराह की रफ्तार भरी गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं होता, लेकिन करुण नायर ने तो पूरी कहानी ही पलट दी थी। जहां नायर ने बुमराह के खिलाफ कड़क शॉट्स खेलकर कई सारे रन बटोर थे, इस दौरान रन लेते समय बुमराह से टकरा भी गया था और इसे लेकर दोनों में काफी बहस भी हुई थी।

9) MI की जीत के बाद हार्दिक ने शेयर किया खास पोस्ट, तो उसपर उनकी माता जी का भी आया रिएक्शन

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस साल भी MI टीम का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं हो रहा है, जहां ये टीम अभी तक 2 मैच ही अपने नाम कर पाई है। वहीं दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई टीम का हर खिलाड़ी हद से ज्यादा उत्साहित नजर आया और फिर कप्तान हार्दिक ने खास पोस्ट भी शेयर किया। दूसरी ओर भले ही मुंबई के खिलाफ दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में करुण नायर ने IPL में कमाल का कमबैक किया। जहां उन्होंने MI टीम के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनको बुमराह से भी पंगा हुआ। दूसरी ओर नायर ने साल 2018 के बाद अब इस लीग में अर्धशतक लगाया है।

10) RCB से हारने के बाद RR के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात

राजस्थान रॉयल्स (RR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के RR कप्तान संजू सैमसन ने स्वीकार किया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर 173 के स्कोर को डिफेंड किया जा सकता था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया। फिल साल्ट की 33 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी ने जीत की नींव रखी और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के बदौलत उन्होंने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8