16 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अप्रैल 16, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Evening News Headlines (Photo Source: X)

1) रोहित को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारना चाहिए, पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर ने दी हिटमैन को सलाह

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म के कारण मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक लय नहीं पकड़ सकी है। मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित अब इस सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में ही खेल रहे हैं । उन्होंने पांच मैचों में 0, 8 , 13 , 17 और 18 स्कोर किया है। वो 5 मैचों में अब तक सिर्फ 56 रन बना सके हैं।  मुंबई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया और टीम चार हार और दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है । अंजुम ने पीटीआई वीडियो से कहा , ‘आप खराब फॉर्म में हो सकते हैं। यह कोई अपराध नहीं है। लेकिन इससे टीम को मदद नहीं मिल रही। इससे मुंबई को वह शुरुआत नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिए थी।’

2) पंजाब की जीत के बाद खुशी से उछल पड़ी थी Preity Zinta, बाद में युजी चहल को भी लगाया गले

इस IPL सीजन पंजाब किंग्स टीम अलग ही लय में क्रिकेट खेल रही है, जहां टीम ने इस बार KKR को मात दी। इस जीत के साथ ही अय्यर की सेना ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया, दूसरी ओर अपनी टीम की जीत के बाद सह मालकिन Preity Zinta की खुशी एक अलग लेवल पर थी और उसी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। KKR टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी, जहां ये टीम सिर्फ 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद सभी को लगा कि कोलकाता की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां पंजाब ने KKR को 95 रनों पर ऑलआउट कर दिया और साथ ही IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी पंजाब टीम ने अपने नाम कर लिया।

3) एमएस धोनी या ऋषभ पंत नहीं, मार्क बाउचर की नजर में ये खिलाड़ी है IPL का बेस्ट विकेटकीपर

दक्षिण अफ्रीका और मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं। बाउचर का मानना है कि राहुल राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। राहुल मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने अपनी नई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए चार मैचों में 66.66 की शानदार औसत और 163.93 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।

4) “हमने क्या फालतू बैटिंग…”, मैच के बाद अजिंक्य रहाणे ने सरेआम बोल दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवरों में 95 के स्कोर पर सिमट गई। पंजाब ने इस जीत के साथ इतिहास रचा है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर डिफेंड किया। कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी, सभी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। वहीं, जब दोनों टीमों के कप्तानों ने मैच के बाद हैंडशेक किया तो के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐसी बात बोल दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

5) जीत के बाद भावनाओं में बह गए थे श्रेयस अय्यर, दर्शकों की तरफ करने लगे थे ऐसे इशारे

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने KKR को रोमांचक मैच में मात दी थी, जिसके बाद पंजाब के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था।साथ ही इस मैच के बाद एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं और उस दौरान उन्होंने फैन्स की तरफ कुछ इशारे किए थे। IPL 2025 में अभी तक पंजाब किंग्स टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है, इस टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को चार मैचों में जीत मिली है, तो सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में 8 अंकों के साथ ये टीम अभी अंक तालिका के चौथे स्थान पर है और पहले स्थान पर इस समय में गुजरात टीम है और सिर्फ दो जीत के साथ CSK टीम अंक तालिका के 10वें स्थान पर है।

6) लखनऊ सुपर जायंट्स का खत्म हुआ लंबा इंतजार, टीम के साथ जुड़ गया है खास गेंदबाज इस बार

कई तेज गेंदबाज IPL के एक ही सीजन के जरिए काफी मशहूर हुए हैं, जिसमें से एक नाम मयंक यादव का भी है। जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए अपनी रफ्तार का जादू दिखाया था, दूसरी ओर ये खिलाड़ी चोट से भी परेशान रहा है और IPL 2025 में अभी तक नजर नहीं आया था। लेकिन अब LSG टीम की तरफ से ये खिलाड़ी फिर से अपनी रफ्तार दिखाते हुए नजर आने वाला है। दूसरी ओर IPL 2025 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है, जहां इस टीम ने कुल 7 मैच खेले हैं अभी तक। जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली है, तो तीन मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भी ज्यादातर मौचों में शांत रहा है और उन्होंने अभी तक एक ही अर्धशतक लगाया है।

7) पंजाब टीम के खिलाड़ियों ने किया हर हद को पार, मैच के बाद बुरी तरह कर दिया KKR को ट्रोल

पंजाब किंग्स ने KKR को मात देते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, वहीं इस जीत के बाद अय्यर की सेना की खुशी एक अलग लेवल पर थी। अब इसी खुशी-खुशी में पंजाब टीम के दो तेज गेंदबाजों ने मिलकर कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में जानकर आप लोग एक बार के लिए काफी हैरान हो जाएंगे। साल 2024 में IPL का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, उस समय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। लेकिन उसके बाद भी कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस को रिटन ने नहीं किया, साथ ही उनको फिर से मेगा ऑक्शन में भी नहीं खरीदा। ऐसे में अब पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए श्रेयस ने KKR के खिलाफ जीत अपने नाम की और साथ ही अपना बदला भी पूरा किया। खबर ये थी कि अय्यर ने रिटेन होने की काफी भारी रकम मांगी थी, जो KKR देने के लिए तैयार नहीं था और अब रहाणे इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

8) हरभजन सिंह ने कमेंट्री बॉक्स में खो दिया था आपा, श्रेयस की सेना की जीत देख हो गए थे क्रेजी

पंजाब किंग्स ने जो KKR के खिलाफ जीत अपने नाम की थी, उसे देख इस टीम के फैन्स काफी क्रेजी हो गए थे। मैदान पर जीत के बाद का नजारा देखने लायक था, खुद प्रीति जिंटा भी खुशी के मारे उछल रही थी। तो दूसरी ओर कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी अपना आपा खो दिया था और अब उसी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। KKR टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो इस टीम के हक में नहीं जा पाया था। ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम महज 111 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए 112 रन चाहिए थे। लेकिन KKR के बल्लेबाज इस छोटे से टारगेट को अपने नाम नहीं कर पाए और युजी चहल के अलावा Marco Jansen के सामने कोलकाता टीम ने घुटने टेक दिए। चहल ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए और Jansen ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जिसके बाद KKR टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई।

9) युजी चहल ने स्पिन से किया वार, तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने इंस्टा स्टोरी के जरिए स्पिनर पर बरसाया प्यार

युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए पंजाब किंग्स के लिए जीत की कहानी लिखी थी, जिसके बाद हर कोई इस गेंदबाज की तारीफ कर रहा है। इस बीच स्पिनर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई। दूसरी ओर KKR के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाने वाले युजवेंद्र चहल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, ये खुलासा पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया था। रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा था- मैच से पहले उसका (चहल)  फिटनेस टेस्ट था, क्योंकि उसे पिछले मैच में कंधे में चोट लगी थी और मैंने उसे वार्म-अप से बाहर निकाला और उसकी आंखों में देखते हुए पूछा, ‘क्या तुम ठीक हो। तो युजी चहल ने कहा कि-कोच मैं 100 प्रतिशत ठीक हूं और मुझे खेलने दीजिए।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8