
1) Happy Father’s Day 2025: भारतीय क्रिकेट जगत ने कुछ इस अंदाज में मनाया ‘फादर्स डे’
पूरी दुनिया आज 15 जून को ‘फादर्स डे 2025’ को धूम-धाम से सेलेब्रेट करती हुई नजर आ रही है। तो वहीं, दुनिया में पिता को समर्पित इस दिन से भारतीय क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं रहा है। इस दिन पर भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ फेमस क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट शेयर की हैं। इन पोस्ट पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी व खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर किया है। जबकि सुरेश रैना ने अपने बेट रियो को अपने कंधे पर उठाने की एक क्यूट वीडियो शेयर की है। क्रिकेट फैंस द्वारा इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
2) DDCA बना रहा DPL T20 League का विस्तार करने की योजना, अगस्त में खेला जा सकता है दूसरा सत्र
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल को बढ़ाने पर विचार कर रही है। 2024 में पहला सीजन डीपीएल का आयोजित हुआ था, जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार 8 टीमों के साथ टूर्नामेंट को आयोजित करने की योजना संघ बना रहा है। डीडीसीए के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ करने की योजना है। डीपीएल का उद्घाटन सत्र पिछले साल आयोजित किया गया था, जिसमें छह टीमों ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में भाग लिया था। श्याम सुंदर शर्मा ने टूर्नामेंट का विस्तार करने की डीडीसीए की योजना के बारे में ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हम डीपीएल में सुविधाएं बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। टीमों की संख्या भी बढ़ाने (छह से आठ करने) पर बातचीत चल रही है। डीपीएल का आगामी सत्र अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।’’
3) जिंदा रहे पटौदी की विरासत…तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी को लेकर सचिन का BCCI और ECB से खास अनुरोध
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से एक अनुरोध किया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इंग्लैंड में जो टेस्ट सीरीज भारतीय टीम खेलती है, उसका नाम पटौदी की विरासत से जुड़ा रहना चाहिए। बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने मिलकर इस सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज करने का फैसला किया है, लेकिन सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि किसी भी तरह से पटौदी की विरासत को जीवित रखा जाए। पटौदी ट्रॉफी नाम की यह सीरीज उस महान खिलाड़ी के सम्मान में आयोजित की जाती रही है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड दोनों का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। हालांकि, बीसीसीआई और ईसीबी ने जेम्स एंडरसन और तेंदुलकर के सम्मान में सीरीज का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी रखने का फैसला किया और पटौदी ट्रॉफी नाम को हटाने का फैसला किया गया। उन्होंने पटौदी परिवार को भी औपचारिकताओं के बारे में सूचित कर दिया था। हालांकि, इस फैसले से पटौदी परिवार खुश नहीं था।
4) TNPL में एक ही गेंद पर 3 बार हुआ ओवरथ्रो, देखते रह गए कप्तान आर अश्विन; वीडियो वायरल
इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल के लीग मैच खेले जा रहे हैं। अलग-अलग शहरों में मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी दौरान इस लीग में एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जब एक ही गेंद पर एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार ओवरथ्रो हुआ, चौथी बार फील्डर ने गेंद को रिलीज ही नहीं किया। इस तरह ये कॉमेडी ऑफ इरर रुका। इसकी शुरुआत आर अश्विन के एंड से हुई, जो इस समय डिंडीगुल ड्रेगन्स टीम के कप्तान हैं। उनके थ्रो को गेंदबाज ने पकड़ा नहीं था। अन्यथा रन आउट का मामला बनता।
5) गौतम गंभीर लौटे भारत, इंग्लैंड में अब ये खिलाड़ी कराएगा शुभमन गिल एंड कंपनी की तैयारी
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड से भारत वापस आ गए हैं, क्योंकि उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। उनको दिल का दौरा पड़ा था। ऐसे में वह अपनी मां की देखभाल और इलाज के लिए भारत आ गए। ऐसे में कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को झटका लगेगा, लेकिन ऐसा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई होने नहीं देगी। यही कारण है कि अब टीम इंडिया की तैयारियों में जान डालने के लिए वीवीएस लक्ष्मण उपलब्ध होंगे और वे तब तक टीम के साथ रहेंगे, जब तक गौतम गंभीर की वापसी नहीं हो जाती।
6) इंग्लैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने आयरलैंड पर दिखाई दबंगई, T20 मैच में बनाए 256 रन और…
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज सिर्फ एक मैच की रह गई, क्योंकि दो मैच बारिश में धुल गए। तीसरा और आखिरी मैच रविवार 15 जून को ब्रीडी में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की और सीरीज भी अपने नाम की। हालांकि, इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम को करारी शिकस्त वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लैंड से मिली थी, लेकिन कैरेबियाई टीम ने आयरलैंड पर अपनी दबंगई दिखाई और 250 रनों से ज्यादा का विशाल टारगेट आयरलैंड के सामने रखा। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया, जब वेस्टइंडीज ने बोर्ड पर 256 रन लगा दिए थे। वहीं, जब टीम 257 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन बना सकी और मुकाबला 62 रनों के अंतर से हार गई।
7) जसप्रीत बुमराह को लेकर गंभीर-अगरकर की 3 मैच वाली थ्योरी को नकार सकते हैं शुभमन गिल, बताया क्या है उनका प्लान?
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम है। इसके पीछे कई कारण हैं। टीम इंडिया ट्रांजिशन फेज में है। कप्तान और उपकप्तान नए हैं, क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उनको 3 मैचों में ही शायद खिलाना पड़ेगा। हालांकि, इस 3 मैच वाली थ्योरी से नए कप्तान शुभमन गिल इत्तेफाक नहीं रखते।
8) बॉलिंग करना भूला ये गेंदबाज, 4 ओवर में खर्च किए इतने रन, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आयरलैंड के तेज गेंदबाज लियम मैक्कार्थी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ब्रेडी क्रिकेट क्लब में 15 जून 2025 को खेले गए इस मुकाबले में मैक्कार्थी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 81 रन लुटाए, जो किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज की ओर से 4 ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड है. यह प्रदर्शन न केवल आयरलैंड के लिए निराशाजनक रहा, बल्कि मैक्कार्थी की गेंदबाजी पर सवालिया निशान भी लगा गया.
9) पहले टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने किया स्क्वाड का ऐलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसमें दोनों ही मुकाबले गॉल के मैदान पर खेले जाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने पहले मैच के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुल 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में श्रीलंका की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी जिसमें उनकी कोशिश शानदार आगाज करने पर रहेगी। वर्ल्ड क्रिकेट दिग्गज ऑलराउंडर प्लेयर्स में शुमार किए जाने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पिछले महीने ही ये ऐलान कर दिया था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।