18 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मई 18, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Photo Source: X

1) केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये धांसू रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, IPL 2025 का 60वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास विराट कोहली के टी20 रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। वह आज सबसे तेज टी20 में 8000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं। राहुल कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 33 रन दूर है।

2) ‘विराट को मिलना चाहिए भारत रत्न’- पूर्व क्रिकेटर ने कोहली को लेकर उठाई आवाज

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना चाहते हैं कि विराट कोहली को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। 17 मई, शनिवार को जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए रैना ने कहा कि कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सर्वोच्च संभव सम्मान मिलना चाहिए। सुरेश रैना ने शो के दौरान कहा, “विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्हें जो भी किया है, उनके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मान देना चाहिए।

3) IPL 2025 के बीच भारत को मिला नया कोच, इंग्लैंड दौरे पर जाएगा टीम के साथ

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 16 मई को इंडिया-ए के स्क्वॉड का ऐलान किया था। अब इस टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। आमतौर पर जूनियर टीम या फिर जिस टूर पर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं होते वहां NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच बनकर जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय ए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।

4) ‘लोगों के लिए स्टार होगा मेरे लिए वो चीकू ही है’- विराट के साथ अपनी दोस्ती पर बोले इशांत शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के मैच की पूर्व संध्या पर ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहर के लोगों के लिए हैं। मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं। वह मेरा बचपन का दोस्त है। ’’ ईशांत ने कहा, ‘‘मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है। हमारे लिए वह ‘चीकू’ (कोहली का उपनाम) है। हमने हमेशा उसे ऐसे ही देखा है। उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है। हम साथ सोते और एक कमरा साझा करते।”

5) कोहली- रोहित के संन्यास पर सौरव गांगुली ने किया रिएक्ट, जानिए किसके फैसले से रह गए हैरान

भारत में टेस्ट क्रिकेट को हाल ही में दोहरा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने खेल के पारंपरिक प्रारूप से संन्यास ले लिया। सौरव गांगुली ने खासकर कोहली के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया और दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘यह उनका अपना फैसला है। क्या कोई अपनी इच्छा के बिना खेल छोड़ सकता है? लेकिन यह एक शानदार करियर रहा है और रोहित शर्मा के लिए भी यही बात लागू होती है। कोहली के संन्यास ने मुझे चौंका दिया है।’’

6) आईपीएल फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होगा या नहीं, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये हिंट

सौरव गांगुली ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ ‘बहुत अच्छे’ संबंध का हवाला देते हुए शनिवार को उम्मीद जताई की ईडन गार्डन्स इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल की मेजबानी करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। इसका फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था लेकिन बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम में तीन जून को खेले जाने वाले फाइनल के स्थल की जानकारी नहीं दी है।

7) शुभमन गिल कैसे कप्तान हैं? कोच पार्थिव पटेल कह गए बड़ी बात, बोले- गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में…

गुजरात टाइटंस (GT) के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण हैं और टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में उनकी मौजूदगी गुजरात टाइटन्स के ड्रेसिंग रूम में आसानी से महसूस की जा सकती है। पार्थिव ने यह बात भारत के नए टेस्ट कप्तान के चयन से कुछ दिन पहले कही। पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, ‘‘मैं (भारतीय) कप्तानी की बातचीत के बारे में निश्चित नहीं हूं और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन शुभमन ने टाइटन्स के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है।’’

8) IPL 2025 का सबसे खास दिन, आज 3 टीमों को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट!

IPL 2025 में अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, मगर अभी तक किसी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है। हालांकि इस दौरान चार टीमें जरूर बाहर हो गई है। मगर आज यानी रविवार, 18 मई को एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है। इस समीकरण का टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूद एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बखूबी समझाया है। पूर्व क्रिकेटर ने बताया अगर पहले मैच में पंजाब की टीम राजस्थान को तो दूसरे मैच में गुजरात की टीम दिल्ली को हरा देती है तो आरसीबी, जीटी और पीबीकेएस तीनों टीमें प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी। इस स्थिति में आरसीबी और पंजाब 17-17 व गुजरात टाइटंस 18 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाई करेगी।

9) एक बात याद रखना ये ‘इंडियन’ प्रीमियर लीग है…विदेशी खिलाड़ियों को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

पीबीकेएस द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के दो इंफ्लुएंसर यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को लेकर कितनी अनिश्चितता है। एक शख्स कहता है कि मार्कस स्टोइनिस अभी तक नहीं, लेकिन दूसरा शख्स कहता है कि मिचेल ओवेन तो आ गया। फिर एक शख्स कहता है कि जोश इंगलिस का क्या वह तो फॉर्म में भी आ गया था। जवाब आता है – काइल जैमीसन किसका रिप्लेसमेंट है? मार्को यानसेन तो आ रहा है? इस पर दूसरा शख्स कहता है कि आ तो रहा है, लेकिन 26 को चला जाएगा। इसके बाद वीडियो में श्रेयस अय्यर की एंट्री होती है और वह कहते हैं- हां ये सब तो पता है, जो आपने नाम लिए हैं। वह सभी खिलाड़ी टैलेंटेड हैं, लेकिन भाई एक बात याद रखना कि ये इंडियन प्रीमियर लीग है।

MCW Sports Subscribe