2011 में वर्ल्ड कप खेलने वाला यह क्रिकेटर अब दो वक्त की रोटी के लिए चलाता है बस, ऐसे हुआ बर्बाद

जुलाई 31, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Suraj Randiv (Source X)

Where is Suraj Randiv?: क्रिकेट एक लोकप्रिय एवं प्रसिद्ध खेल है। इस खेल से क्रिकेटर न सिर्फ दुनिया भर में नाम और शोहरत हासिल करते हैं बल्कि बेशुमार दौलत भी कमाते हैं। कुछ खिलाड़ी बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो कुछ मैच खेलने के बाद गायब हो जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं श्रीलंका के पूर्व ऑफस्पिनर सूरज रणदीव (Suraj Randiv)।

Suraj Randiv का करियर और वीरेंद्र सहवाग से विवाद

दाएं हाथ के ऑफस्पिनर सूरज रणदीव का कम उम्र में ही श्रीलंका में सफल करियर रहा। उन्होंने अंडर-15 और अंडर-19 स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और 2003-04 अंडर-23 टूर्नामेंट में चार मैचों में 23 विकेट लिए थे।

उसके बाद  सूरज रणदीव ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। उसी साल सूरज ने दांबुला वनडे में वीरेंद्र सहवाग को शतक बनाने से रोक दिया था। दरअसल वीरेंद्र सहवाग 99 रन पर खेल रहे थे, लेकिन सूरज ने नो-बॉल फेंककर उन्हें शतक बनाने से रोक दिया था।

हुआ ये कि इस गेंद पर सहवाग ने छक्का लगाया था, लेकिन नो बॉल होने के कारण उनका छक्का नहीं गिना गया और वह शतक से एक रन से चूक गए थे। सूरज रणदीव ने जानबूझकर नो बॉल फेंकी, जिसके लिए उन्होंने बाद में माफी मांगी।

इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि कप्तान तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना भी लगाया गया था। यह गेंदबाज 2011 विश्व कप फाइनल में भी श्रीलंकाई टीम के साथ था लेकिन उसे वह सफलता नहीं मिली जैसी वह चाहता था।

Suraj Randiv के आंकड़ें 

सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 43 विकेट हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 31 मैच खेले और 36 विकेट लिए, जबकि 7 T20I में उन्होंने 7 विकेट लिए। Suraj Randiv ने श्रीलंका के लिए आखिरी वनडे मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Suraj Randiv IPL Career

Suraj Randiv आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। साल 2011 में, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला था। उस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे।  इस सीजन CSK चैंपियन बनी थी।

अभी कहां है सूरज रणदीव?

क्रिकेट छोड़ने के बाद सूरज अपनी आजीविका कमाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर बन गए हैं। वह मेलबर्न स्थित ट्रांसडेव के लिए बस ड्राइवर के रूप में काम करते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है