23 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मार्च 23, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Photo Source: X

1) IPL 2025: DC टीम के गेंदबाजी स्ट्रैंथ के बारे में जाने यहां, यह तीन गेंदबाज आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ने को हैं तैयार

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। आईपीएल 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाना है। यह मैच 24 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कप्तानी में बड़े बदलाव किए गए हैं। जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी अक्षर पटेल करते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई है।

2) IPL 2025: ट्रैविस हेड ने आर्चर को लिया लपेटे में, लगाया 105 मीटर लंबा छक्का… एक ओवर में कूटे 23 रन

जारी आईपीएल 2025 का दूसरा मैच आज 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, दूसरी मुकाबले में हैदराबाद अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करती हुई नजर आई है। पावरप्ले में कमाल की हिटिंग के चलते टीम ने कुल 94 रन बनाए हैं, जो इस सीजन का पावरप्ले बेस्ट स्कोर भी है। साथ ही हैदराबाद की पारी का जब चौथा ओवर राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर करने आए, तो इस ओवर में हेड ने गेंदबाज की खूब कुटाई की, और चार चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 23 रन बटोरे।

3) IPL 2025: DC के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है लखनऊ की ताकत, जानें LSG की बॉलिंग स्ट्रेंथ

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला जाना है। लखनऊ की बात की जाए तो आगामी सीजन में टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत को फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। भले ही पिछले सीजन में लखनऊ के खिलाड़ी अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन आगामी सीजन में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। लखनऊ के लिए सबसे परेशानी वाली बात उनका गेंदबाजी लाइनअप है। हालांकि टीम के पास कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो घातक गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत सकते हैं। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं उन तीन गेंदबाजों के बारे में जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

4) “43 साल की उम्र में वह जो कुछ भी कर रहे हैं”- धोनी को लेकर ये कैसा बयान दे गए चेन्नई के कप्तान

आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रविवार को 18वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इस मैच से पहले चेन्नई के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की शान में कसीदें पढ़े हैं। वह धोनी से अहम पारियों की आस लगाकर बैठे हैं। MI के खिलाफ मैच से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने खुलकर जज्बात बयां करते हुए कहा कि धोनी 43 साल की उम्र में जो कर रहे हैं, वो शानदार है। बता दें कि धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतीं। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी। लेकिन इस सीजन वो अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे।

5) IPL 2025: LSG के खिलाफ मैच के लिए बल्लेबाजी में क्या है दिल्ली की ताकत, जानें DC की बैटिंग स्ट्रेंथ

आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली के पास एक मजबूत बैटिंग लाइनअप है और यही उनकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है। टीम में फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज है। इस आर्टिकल में हम दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग स्ट्रेंथ पर चर्चा कर रहे हैं, जो उन्हें LSG के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

6) IPL 2025: ऋषभ पंत की टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी का एंट्री, मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड

चोट से जूझ रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच से पहले मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। शार्दुल 2024 में मेगा-ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल हुए हैं।ऑलराउंडर ने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। शार्दुल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह लेंगे, जो फिलहाल पिंडली की चोट के कारण बाहर हैं। मोहसिन फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं और सीजन के दूसरे भाग से पहले फिट नहीं होंगे।

7) MI के खिलाफ मैच के लिए एमएस धोनी कर रहे हैं स्पेशल तैयारी, रात 11 बजे तक की प्रैक्टिस

इंग्लैंड और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने खुलासा किया कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शुरुआती मैच से पहले देर रात तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे। IPL 2025 में CSK अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगी। इस मैच से पहले, CSK अपने घरेलू मैदान चेन्नई में अभ्यास करके अपने सीजन के पहले मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। हाल ही में, सैम करन, जो दो सीजन के बाद CSK में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने खुलासा किया कि धोनी देर रात तक अपनी पावर हिटिंग पर काम कर रहे हैं। सैम करन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एमएस धोनी देर रात बड़े-बड़े शॉट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।

8) 19 रन बनाते ही धोनी ध्वस्त कर देंगे रैना का ये रिकॉर्ड, माही के नाम जुड़ेगा ये कीर्तिमान

5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 2025 सीजन में  रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलने के लिए तैयार है। सीएसके अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करने वाली है। सीजन के पहले मैच में उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच में सभी की निगाहें एमएस धोनी पर रहेंगी। धोनी 19 रन बनाते ही आईपीएल में इतिहास रच देंगे। वह मिस्टर कूल सुरेश रैना का रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।

9) VIDEO: विराट कोहली के लिए ऐसी दीवानगी कभी नहीं देखी होगी, सुरक्षा को चकमा देकर मैदान में घुसा ये फैन

Fan Breaches Security To Meet Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में एक फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे दिया। इस पूरे इंसिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8