26 जून- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जून 26, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Jasprit Bumrah & Family, Team India, Rohit Sharma, Travis Head, Arshdeep Singh & Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)

1. India Tour of Sri Lanka 2024 Full Schedule: श्रीलंका दौरे में 3-3 मैचों की T20I और ODI सीरीज खेलेगा भारत, जानें पूरी डिटेल्स

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया इस दौरे में पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। जिसके बाद फिर 2 अगस्त से 7 अगस्त तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत के श्रीलंका दौरे के सभी मुकाबलों के वेन्यू का पता अब तक नहीं चल पाया है।

2. अपनी ही टीम के खिलाफ रोहित शर्मा की 92 रनों की पारी पर एडम गिलक्रिस्ट ने चौंकाने वाला बयान दिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदो में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के निडर रवैये की सराहना करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी ने भारतीय कप्तान के टी20 खेल के सभी आलोचकों को चुप करा दिया।

3. “रोहित शर्मा इकलौता ऐसा शख्स है, जो वर्ल्ड कप भारत के लिए जीतना डिजर्व करता है”- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन करने के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा की सराहना की है। हफीज ने बताया कि कैसे रोहित के निस्वार्थ अप्रोच ने उन्हें एक चैंपियन खिलाड़ी बनाया, और कहा कि वह मेन इन ब्लू के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने के हकदार है।

4. सूर्यकुमार यादव अब नहीं रहे नंबर एक T20I बल्लेबाज, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पहुंचा टॉप पर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ICC ने T20I की नई रैंकिंग जारी की है। इस बार की रैंकिंग में काफी ज्यादा उलटफेर देखने को मिला है। पिछले काफी समय से नंबर एक की कुर्सी पर काबिज भारत के सूर्यकुमार यादव अब लेटेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।

5. “हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आ गए”- गुलबदीन नायब की हैमस्ट्रिंग को लेकर बोले मिचेल मार्श

मार्श का कहना है कि गुलबदीन द्वारा किए गए ड्रामे को देखकर उनकी हंसी नहीं रुक रही थी। मार्श ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, “हंसते-हंसते लगभग मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। हालांकि, अंत में इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए अब हम इस पर हंस सकते हैं। लेकिन यह वाकई मजेदार था।”

6. Team India के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मिलकर, पंत-सिराज ने खास दिन को खास अंदाज में किया याद

क्रिकेट के खेल में Team India ने कई बड़े टूर्नामेंट और ट्रॉफी अपने नाम की है, जिसमें से सबसे खास 1983 का वर्ल्ड कप था। टीम इंडिया ने इस खिताब को कपिल देव की कप्तानी में जीता था, वहीं अब इस खास जीत को लेकर एक खास जश्न मनाया गया है और उससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।

7. Guyana में Team India अपना स्वागत देख हुई हैरान, क्या इंग्लैंड के खिलाफ टीम करेगी मैच अपने नाम

साउथ अफ्रीका के अलावा Team India का नाम उस लिस्ट में आता है, जो अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में रोहित की टीम ने फैन्स को एक नई उम्मीद दी है ट्रॉफी जीतने की, वहीं अब भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी इस मेगा टूर्नामेंट में और टीम के सभी खिलाड़ी महा मुकाबले के लिए Guyana पहुंच भी गए हैं।

8. Arshdeep Singh ने गेंदबाजी को लेकर किया खुलासा, बताया एक खिलाड़ी करता है उनकी बहुत मदद

टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Arshdeep Singh कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, साथ ही वो टीम की तरफ से इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इस बीच रफ्तार के सौदागर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और ये खुलासा उन्होंने कुलदीप यादव के सामने किए हैं।

9. Arshdeep ball-tampering: अर्शदीप सिंह पर लगा बड़ा आरोप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉल के साथ किया….

इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स 24 न्यूज से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत नियमों को तोड़कर हासिल की गई। उनका मानना ​​है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में गेंद से छेड़छाड़ की। इंजमाम का कहना है कि भारत ने गेंद से छेड़छाड़ की है। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक भी इंजमाम की बातों का समर्थन करते दिखे।

10. टी20 वर्ल्ड कप में हो रहे लगातार मैचों के बीच, Jasprit Bumrah बिता रहे हैं परिवार के साथ भी वक्त

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Jasprit Bumrah टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को शानदार तरीके से लीड कर रहे हैं, जहां वो अपनी गेंदबाजी में कमाल प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बीच सिराज के अलावा अर्शदीप की समय-समय पर मदद करते दिख जाते हैं। दूसरी ओर ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ भी वक्त बिता रहा है, जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है