1. रेणुका सिंह की शानदार गेंद पर कुछ इस तरह बोल्ड हुई हेली मैथ्यूज
वेस्टइंडीज की पारी का पहला ओवर रेणुका सिंह ने डाला था। पहली ही गेंद पर उन्होंने कियाना जोसेफ को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद उन्होंने हेली मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया। मैथ्यूज के खिलाफ फेंकी गई गेंद इस मैच की सबसे बेहतरीन गेंदों में से एक थी। गेंद अचानक से स्विंग होकर अंदर आई और मैथ्यूज क्रीज में फंस गई। वह दो गेंदें खेलकर डक पर आउट हुई।
2. IND-W vs WI-W: तीसरे वनडे में भारत की शानदार जीत, 3-0 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा
भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 दिसंबर को वडोदरा में खेला गया। भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। वेस्टइंडीज महिला टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवरों में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय महिला टीम ने 28.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया।
3. VIDEO: आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़े विराट कोहली, सिक्योरिटी गार्ड ने फिर…
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली आउट होकर जब पवेलियन की ओर जा रहे थे, तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस उन्हें Boo करते हुए नजर आए। फैंस ने कुछ ऐसा कहा जो विराट को पसंद नहीं आया, जिसके बाद वह बाहर वापस आए और लोगों से बहस करने लगे। यह देखकर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड विराट के पास पहुंचे और उन्हें फिर शांंति से अंदर लेकर गए।
4. ओपनर बनकर भी नहीं बदली रोहित की किस्मत, मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में हुए फ्लॉप
ओपनिंग करने के बावजूद भी रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और वो 3 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हुए। पैट कमिंस की बैकऑफ लेंथ गेंद पर रोहित पूरा शॉट नहीं खेल पाए. वह गेंद को पुल करने गए लेकिन गेंद उनके अनुमान से तेज आई और बल्ले पर लगकर हवा में चली गई और मिडऑन पर मौजूद बोलैंड ने आसान सा कैच पकड़ा। रोहित ने पांच गेंदों का सामना किया और तीन रन बनाए।
5. सैम कोंस्टास के साथ विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट को बनाया अपना निशाना, उनको कहा ‘जोकर’
पिछले दो दिनों में विराट कोहली के प्रति ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। दरअसल मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास के बीच विवाद देखने को मिला जिसके बाद अब भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियन मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। वहां की मीडिया ने विराट को clown kohli यानी जोकर कोहली करार दिया।
6. दिन के अंत में जायसवाल ने फेंका अपना विकेट, गलत-फहमी की वजह से हुए रन आउट
स्कॉट बोलैंड के ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल शॉट लगाकर रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन गेंद सीधे पैट कमिंस के हाथ में गई। इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली रन नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने रन लेने से मना किया, लेकिन जायसवाल खुद को रोक नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में इस रन आउट में विराट कोहली की गलती नहीं है। लेकिन तरह से आउट होने के बाद जायसवाल काफी नाखुश नजर आए। जायसवाल 18 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए।
7. AUS vs IND: विराट कोहली ने ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने में फिर कर दी गलती, 36 पर हुए आउट
भारत की पहली पारी का 43वां ओवर स्कॉट बोलैंड ने डाला था और पहली ही गेंद पर विराट कोहली विकेट गंवा बैठे। बोलैंड ने अच्छी गेंद डाली थी, कोहली डिफेंस करना चाहते थे लेकिन आउटसाइड एज लगा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। आउट होने के बाद कोहली काफी ज्यादा निराश थे, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वह मैदान से बाहर नहीं जाना चाहते हैं, लेकिन अंत में उन्हें जाना ही पड़ा। पहली पारी में विराट कोहली ने 86 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।
8. BGT 2024: चौथे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़ा महत्वपूर्ण शतक, गेंदबाजों ने भी निभाई अपनी भूमिका
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चौथा टेस्ट के खेल का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है। खेल के दूसरे दिन के खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर पांच विकेट खो दिए हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में अपना दबदबा बनाया हुआ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 197 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए।
9. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया पर भड़के Irfan Pathan, बोले- विराट को लेकर मत करो दोगलापन
Star Sports के एक वीडियो में Irfan Pathan ने कहा कि- विराट के मामले में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और यहां के पूर्व खिलाड़ी दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं, हमने विराट के गुस्से को सपोर्ट नहीं किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया पहले विराट को राजा बता रही है और फिर जोकर बता रही है, आप क्रिकेट को बेचने के लिए विराट का कंधा इस्तेमाल कर रहे हो। आगे इरफान ने कहा कि- ऑस्ट्रेलिया की मीडिया विराट की Market Value का फायदा उठा रही है, ये सही चीज नहीं है और पूर्व खिलाड़ी होने के नाते इस हरकत को हम accept नहीं करेंगे। साथ ही इरफान ने कहा कि- ये चीजें बहुत सालों से हो रही है और आगे भी ऐसा होगा अगर अभी इसका खंडन नहीं किया तो।
10. संजय मांजरेकर मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप से हैं काफी निराश, कप्तान रोहित शर्मा को लगाई जमकर फटकार
संजय मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपका सम्मान भी बहुत होता है। केएल राहुल ने इस सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और वो टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टॉप में रन भी बनाए हैं और रिकॉर्ड स्टैंड भी बनाया है। टीम इंडिया ने उन्हें ओपनिंग से हटा दिया ताकि रोहित शर्मा वापस अपने फॉर्म में आ सके। यह बहुत ही गलत सोच है।’