आज यानी 26 नवंबर को जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच बुलावायो में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है। पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, इसके बाद सैम अयूब ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मेजबान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
6) IPL 2025: आगामी सीजन में MI के लिए तिलक वर्मा और रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा!
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘विल जैक्स को नीचे आकर बल्लेबाजी करनी होगी। मैं तिलक वर्मा और रोहित शर्मा को इस बार ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं। सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खेलने उतरेंगे क्योंकि उन्हें हमेशा ही इसी क्रम में खेलते हुए देखा गया है। हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और उसके बाद आप विल जैक्स को देखेंगे। टीम में नमन धीर भी हैं। रॉबिन मिंज भी धाकड़ युवा बल्लेबाज हैं।’
7) IPL 2025 Mega Auction: अगर फाफ बिक सकता है, तो डेविड वाॅर्नर क्यों नहीं: आकाश चोपड़ा
डेविड वाॅर्नर के आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- कुछ लोग बिके नहीं और कुछ के बयान थे कि वो डेविड वॉर्नर को नहीं लेंगे। आपको डेविड वॉर्नर 2 करोड़ रुपये में मिल रहे थे। वह आईपीएल के GOAT हैं, उसका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है। वह साउथ इंडियन गानों पर नाचता है, और भारत से बहुत प्यार करता है, लेकिन उसे किसी ने नहीं खरीदा। यह क्रिकेट के कारण नहीं हो सकता। फाफ डु प्लेसिस बिके, अगर फाफ बिक सकता है, तो डेविड वार्नर क्यों नहीं?
8) “तुम हमेशा मेरे छोटे भाई हो और रहोगे…”, ऋषभ पंत को लेकर पार्थ जिंदल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
DC के ऑनर पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ऋषभ, तुम हमेशा मेरे छोटे भाई हो और रहोगे – मैं तुम्हें अपने दिल की गहराइयों से प्यार करता हूं और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की है कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया है। तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत इमोशनल हूं। तुम हमेशा DC में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिल सकेंगे। ऋषभ, हर चीज के लिए शुक्रिया और याद रखो कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे – अच्छा खेलो चैंप, दुनिया तुम्हारे कदमों में है। Delhi Capitals की ओर से हम सभी की ओर से शुभकामनाएं – जब तुम DC के खिलाफ खेलोगे, उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा उत्साहवर्धन करूंगा और तुम्हारे लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करूंगा।
9) Rishabh Pant ने ली सिराज की चुटकी, जस्सी भाई वाले Meme से जुड़ा संदेश लिखा
पर्थ टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे, इस लिस्ट में Rishabh Pant का नाम भी शामिल है। जहां पंत ने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई और उस इंस्टा स्टोरी का कनेक्शन एक मीम से है।