27 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

मई 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। आरसीबी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली आईपीएल टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी से इस रेस में काफी पीछे हैं। बेंगलुरु की टीम की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ती जा रही। ये टीम आईपीएल का अभी तक कोई सीजन नहीं जीती है, लेकिन फ्रेंचाइजी के फॉलोअर्स ने टीम का साथ नहीं छोड़ा है। आरसीबी के इंस्टाग्राम हैंडल से इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया गया है। आरसीबी हमेशा से ही अपने फैंस को 12th फैन आर्मी कहता है।

8) युजवेंद्र चहल PBKS vs MI मैच में क्यों नहीं खेले? आईपीएल 2025 प्लेऑफ को लेकर आया बड़ा अपडेट

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा , ”उनकी ऊंगली में चोट है लेकिन वह प्लेआफ तक फिट हो जाएंगे।” चहल की गैर मौजूदगी में हरप्रीत बरार पीबीकेएस के मुख्य स्पिनर रहे। बता दें कि लीग चरण मंगलवार (27) को समाप्त होगा। वहीं, प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे। पंजाब टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेआफ में पहुंची है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पीबीकेएस ने 13 मैचो में 17 अंक लेकर प्लेऑफ में एंट्री की। अगर पंजाब ने अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई को हरा दिया तो श्रेयस ब्रिगेड टॉप-2 में फिनिश करेगी।

9) हार्दिक पांड्या ने बताया मुंबई इंडियंस की हार का कारण, एलिमिनेटर पर अटके तो पूरी टीम पर भड़के कप्तान

सोमवार 26 मई को आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ मुंबई इंडियंस के टॉप 2 में फिनिश करने के अरमान टूट गए। एमआई प्लेऑफ्स में तो है, लेकिन अब एलिमिनेटर मैच में खेलना होगा, जहां से फाइनल में पहुंचने के लिए कठिन रास्ता तय करना होता है। पंजाब किंग्स ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीतकर टॉप 2 में प्रवेश किया, जहां से उनको फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। टीम क्वॉलिफायर 1 में गुजरात टाइटन्स या आरसीबी से खेलेगी। ये एलएसजी वर्सेस आरसीबी मैच के बाद तय होगा। उधर, हार्दिक पांड्या ने हार के बाद पूरी टीम की क्लास लगाई।

MCW Sports Subscribe