28 फरवरी, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फरवरी 28, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Rahul Dravid (Image Credit- Twitter X)

1) WPL2025: एशले गार्डनर के दम पर जीता गुजरात जायंट्स, आरसीबी ने लगाई हार की हैट्रिक

27 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात जायंट्स ने 6 विकेट रहते अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बोर्ड पर लगा पाई। बैंगलोर के टॉप आर्डर ने बुरी तरह निराश किया। ना स्मृति मंधाना और ना ही एलिस पैरी ज्यादा देर क्रीज पर टिक पाईं। आरसीबी के लिए कनिका आहूजा ने 33 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, उनके अलावा कोई बैटर 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई। आरसीबी के खिलाफ इस रन चेज में गुजरात जाएंट्स की कप्तान एशले गार्डनर चमकीं जिन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली। गुजरात ने 6 विकेट और 21 गेंदें शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया।

2) Asia Cup 2025: अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर में शुरू हो सकता है एशिया कप

एशियाई क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैन्स एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितंबर में हो सकता है। तो वहीं, इस बार टूर्नामेंट 2026 की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जाएगा। आगामी एशिया कप सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। फिलहाल हांगकांग और ओमान महाद्वीपीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्थान तलाश रहे हैं। हालांकि, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली नेपाल एशिया कप के आगामी सीजन के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से वह इस बार खेलती हुई नजर नहीं आएगी।

3) IPL 2025: एक बार फिर CSK की जर्सी में नजर आए रविचंद्रन अश्विन, फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर साझा की खास वीडियो

दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़ चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें अश्विन को टीम की जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है। यही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन ऑलराउंडर के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। बता दें कि अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने यह फैसला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद लिया। हालांकि, अश्विन 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

4) जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, कभी भी जुड़ सकते हैं टीम इंडिया के साथ, देखें वीडियो

जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में इन दिनों खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दोबारा से गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वह चोटिल होने की वजह से जारी चैंपियंस ट्राॅफी में भारतीय टीम के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। गौरतलब है कि उन्हें इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। लेकिन अब इस इंजरी के चलते चैंपियंस ट्राॅफी को मिस करने वाले बूम-बूम बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है।

5) “बहाना नहीं है, इससे सबक लेंगे…”, पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर बोले मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के आखिरी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि, “हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और अपने देश के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं। हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और यह हमारे लिए निराशाजनक है। वह खिलाड़ी जो पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है… टीम एकजुट थी और फिर अचानक जब कोई चोटिल होता है, तो टीम परेशान हो जाती है। एक कप्तान के तौर पर, आप भी यही उम्मीद कर सकते हैं। एक तरफ आप कह सकते हैं कि टीम परेशान है, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हां, फखर जमान और सैम अयूब चोटिल हो गए, लेकिन हम इससे सबक लेंगे।”

6) Ranji Trophy: फाइनल में केरल ने आदित्य सरवटे के अर्धशतक के दम पर वापसी की, पढ़ें दूसरे दिन के खेल का हाल

Ranji Trophy 2024-25 Final: रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का फाइनल मैच 26 फरवरी से नागपुर के वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज 27 फरवरी को फाइनल मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। केरल ने खेल के दूसरे दिन ऑलराउंडर आदित्य सरवटे के (66*) रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर वापसी की है। दिन की समाप्ति पर केरल ने पहली पारी में 39 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर कुल 131 रन बना लिए हैं। वह अभी भी पहली पारी के आधार पर विदर्भ से 248 रनों से पीछे है।

7) चैंपियंस ट्राॅफी में पाकिस्तान के अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर जमकर भड़के वसीम अकरम, लताड़ लगाते हुए दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच से पहले एक चैट शो में अकरम ने कहा- कैसा प्राइड? मैंने तुमसे कहा था कि मुझसे यह सवाल मत पूछो। जब आपके दिमाग में योग्यता आती है तो आप प्राइड के लिए खेलते हैं। इस मैच के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों घर जाएंगे। बस यह मैच खेलो और घर जाओ। खैर, जारी चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर वह कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

8) ‘CSK भी आएंगे, आप भी…’ IPL 2025 में राजस्थान बनाम चेन्नई मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फैंस से किया खास अनुरोध

IPL 2025 में राजस्थान अपने होम मैच जयपुर के अलावा गुवाहटी के बरसापारा स्टेडिमय में खेलेगी। गुवाहटी में राजस्थान राॅयल्स का सामना पांच बार की चैंपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। इस मैच से पहले द्रविड़ एक कार्यक्रम में नजर आए, जिसमें उन्होंने फैंस से कहा- CSK भी आएंगे, तो आप लोग भी सब आओ, सब लोगो को बुलाओ, अपने गेम को प्रमोट करो, बहुत खुशी की बात है। बड़ा अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा और उम्मीद है कि हम जीतेंगे।

9) रोहित के साथ ओपनिंग करने को लेकर गब्बर ने दिया बड़ा बयान, कहा – रोहित को पता है कि दबाव वाली स्थिति में…..

शिखर धवन ने स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर ‘द शिखर धवन एक्सपीरियंस’ में कहा, “ओपनिंग जोड़ी का फैसला मैच से आधे दिन पहले लिया गया था। उस समय मैं भी नया था और अपनी ही दुनिया में था। मैंने वापसी की थी और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी। लेकिन एमएस धोनी ने यह फैसला लिया और रोहित को ओपनिंग करने का आदेश दिया। इसलिए मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा। मुझे लगा कि अगर रोहित ओपनिंग करते हैं तो हम साथ में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाएंगे। पहले मैच में हमें शानदार शुरुआत मिली। हम बिना विकेट खोए 100 रन पर थे। हमने 10वें ओवर तक 30-35 रन नहीं बनाए क्योंकि गेंद सीम कर रहा था। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जोड़ी इतनी बड़ी होगी और हम 10 साल तक साथ खेलेंगे।”

10) मैक्सवेल के सवाल पर भड़के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, कहा- पूरी ऑस्ट्रेलिया के लिए प्लान बनाया है

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने शुक्रवार को खेले जाने वाले अहम लीग मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल नहीं, बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए योजनाएं बनाई है। इंग्लैंड पर बुधवार को आठ रन की यादगार जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान के सामने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को हराने की चुनौती है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8