3 रिकाॅर्ड्स जो विराट कोहली अपने टी20 करियर में नहीं तोड़ पाए

जून 15, 2025

Spread the love
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। किंग कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि वह टी20 इंटरनेशनल के बाद, टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं।

तो वहीं, अपने टी20 क्रिकेट करियर के दौरान कोहली ने बहुत से टी20 रिकाॅर्ड को बनाया और तोड़ा भी। कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद, टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा था। लेकिन अब वह कुछ टी20 रिकाॅर्ड्स को अपने नाम नहीं कर पाएंगे।

तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको ऐसे तीन टी20 रिकाॅर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोहली नहीं तोड़ पाए। तो आइए आपको उन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं:

1. सर्वाधिक छक्के

बता दें कि अब जबकि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, तो वह फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकाॅर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। कोहली ने भारत की ओर से टी20 करियर में खेली गई 117 पारियों के दौरान कुल 124 छक्के लगाए। तो वहीं, भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने कुल 205 छक्के लगाए हैं।

2. सर्वाधिक सेंचुरी

कोहली ने अपने टी20 करियर में सिर्फ एक शतक लगाया है, जो उन्होंने एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में लगाया था। मुकाबले में कोहली ने 122* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि, आईपीएल में 5 से ज्यादा शतक लगाने वाले कोहली टी20आई में ऐसा नहीं कर पाए। वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सिर्फ एक लगा पाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाए हैं। यह एक ऐसा रिकाॅर्ड है, जो कोहली अब नहीं तोड़ पाएंगे।

3. कप्तान के तौर पर एक भी टाइटल नहीं

कोहली ने 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान का पद संभाला और धीरे-धीरे एक लीडर के रूप में विकसित हुए। कोहली की कप्तानी में, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छुआ, जिसमें ऐतिहासिक विदेशी जीत भी शामिल है।

लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट जैसी सफलता, कप्तानी के मामले में टी20 क्रिकेट हासिल नहीं कर पाए। कोहली ने बतौर खिलाड़ी कुल चार आईसीसी ट्राॅफी जीती हैं, लेकिन वह कप्तान के तौर पर एक भी ट्राॅफी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल नहीं कर पाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है