30 जून- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जून 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Sachin Tendulkar, Rohit Sharma, Virat Kohli, Suryakumar Yadav & his wife, Hardik Pandya (Photo Source: X/Twitter)

1. IND vs SA Final: टीम इंडिया की जीत पर शोएब अख्तर की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने, कही ये बड़ी बात

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में उन्होंने भारतीय टीम की जीत पर कहा- रोहित शर्मा ने कर दिखाया। टीम इंडिया के लिए ये भावुक पल है क्योंकि अहमदाबाद वे हारे थे, और मैं कब से कह रहा था कि टीम इंडिया जीतना डिजर्व करता है ना सिर्फ वो टूर्नामेंट बल्कि ये भी। हिंदुस्तान को बहुत-बहुत मुबारकबाद, बहुत अच्छा खेले हैं।

2. “मुझे अच्छा लगा उन्होंने हमें बधाई….”- MS Dhoni के खास पोस्ट को लेकर Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। भारत के चैंपियन बनने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते हुए खास पोस्ट किया था। जिसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया कि जीत के बाद धोनी का पोस्ट देखकर वह सातवें आसमान पर पहुंच गए थे।

3. “हम सब राहुल भाई के लिए बहुत खुश हैं…उन्होंने इंडियन क्रिकेट के लिए….”-हेड कोच द्रविड़ की तारीफ में बोले हिटमैन

रोहित शर्मा से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ सवाल पूछे गए। इसका जवाब देकर भी उनको सभी का दिल जीत लिया। नहीं, नहीं, अच्छा है। हम सब राहुल भाई के लिए बहुत खुश हैं। उन्होंने इंडियन क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया है। जब खेलते थे और अभी भी कोचिंग जब कर रहे हैं, उन्होंने इन तीन सालों में काफी कुछ किया है।

4. Suryakumar Yadav ने किया था ऐसा कमाल का काम, Best Fielder का मेडल होना था उनके ही नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में Suryakumar Yadav ने जो कैच पकड़ा है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है। साथ ही SKY के उस कैच ने टीम इंडिया के लिए मैच भी बना दिया था, ऐसे में वर्ल्ड कप जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को ड्रेसिंग रूम में इस कैच को पकड़ने का इनाम भी मिला।

5. भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने राहुल द्रविड़, रोहित और कोहली को लेकर किया खास ट्वीट

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत से इस वक्त पूरा भारत देश गर्व महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीत के बाद टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा और भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बातचीत भी की। जिसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर खास ट्वीट किया है।

6. अरे, अरे! T20 World Cup की ट्रॉफी को अपने साथ लेकर सो गए थे Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के T20 World Cup जीतने के बाद नए-नए वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही है, साथ ही खिलाड़ी भी खुद ट्रॉफी के साथ वाली अपनी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। इस बीच धाकड़ बल्लेबाज Suryakumar Yadav की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर एक बार के लिए आप भी हैरान हो जाएंगे।

7. भारत के चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पांड्या का छलका दर्द, बीते 6 महीनों में जो झेला सब बयां कर दिया

भारत की जीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भूमिका अहम रही। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। पांड्या ने मैच का आखिरी ओवर फेंका, जिसमें अफ्रीका को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन हार्दिक ने इसे डिफेंड करते हुए भारत को जीत दिलाई। टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए। उन्होंने बीते कुछ महीनों में जो दर्द झेला, वो सब बयां किया।

8. कोई फूट-फूटकर रो पड़ा तो किसी ने कंट्रोल किए अपने आंसू, कुछ ऐसा हाल था South Africa टीम का

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में South Africa ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन आखिर में बाजी रोहित की सेना ने मार ली। जिसके बाद एक तरफ टीम इंडिया जश्न मना रही थी, तो दूसरी ओर अफ्रीका टीम में पूरी तरह से मातम छा गया था और अब उससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

9. ‘आप इस खेल के चैंपियन रहे हैं’ रोहित-विराट के T20I रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया द्वारा टी20 वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को विराम देने का फैसला किया है। तो वहीं अब दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के शानदार टी20 क्रिकेट करियर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8