हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय वुमेंस टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20I में भले ही 5 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, मगर इस मैच में भारतीय गेंदबाज एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गये। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा है जो पुरुष क्रिकेट तक में कोई टीम किसी भी फॉर्मेट में हासिल नहीं कर पाई है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सोफिया डंकले (75) और व्याट-हॉज (66) ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए 15.2 ओवर में 137 रन बोर्ड पर लगाए। 120 गेंदों में से अगर किसी टीम ने 92वीं गेंद पर विकेट खोया हो तो टीम 200 पार के स्कोर की तो उम्मीद कर सकती है।
6) बतौर कप्तान पहले ही सीरीज में गांगुली-धोनी से आगे निकले गिल, खतरे में कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी संभालने के बाद से अपना एक नया रूप दिखाया है। लगातार पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में शतक लगाने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। हालांकि वह तिहरे शतक से सिर्फ 31 रन पीछे रह गए। गिल ने 509 मिनट क्रीज पर रहकर 387 गेंदों का सामना किया और 269 रनों की पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान बतौर कप्तान SENA टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ कोहली और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं।
7) IND vs ENG : दिल को सुकून मिलेया…दोहरा शतक के बाद माता-पिता का संदेश सुन इमोशनल हुए गिल
टेस्ट में कप्तानी मिलने के बाद जैसे शुभमन गिल की बल्लेबाजी निखर सी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में उनके बल्ले से शतक आया है। एजबेस्टन टेस्ट में तो उनके पास तिहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन वह 269 रन पर आउट हो गए। यह किसी भी भारतीय कप्तान का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है। इस बीच टीम इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से गिल का एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया गया है। उसमें वह दोहरा शतक लगाने के बाद माता-पिता की तरफ से भेजे वॉइस नोट को सुनते दिख रहे हैं। इस दौरान वह थोड़े इमोशनल भी दिख रहे हैं।
8) IND vs ENG : क्या इंग्लैंड दौरे से पहले तकनीक में बदलाव किया? शुभमन गिल बोले- काफी काम किया है
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने उसी तरह बल्लेबाजी की कोशिश की जैसे अपने शुरूआती दिनों में करते थे। उन्होंने कहा कि उनका बल्लेबाजी में लय और लुत्फ दोनों पर फोकस था। यह पूछने पर कि श्रृंखला से पहले क्या उन्होंने अपनी तकनीक में बदलाव किया है, गिल ने मेजबान प्रसारक से कहा, ‘‘मैंने आईपीएल के आखिर में और इस श्रृंखला से पहले इस पर काफी काम किया।’
9) कोहली ने टीम को अकेले संभाला अब इन पर जिम्मेदारी, वॉन ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टेस्ट टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को मिलकर उठानी होगी। वॉन ने कहा कि कोहली ने अपने समय में अकेले ही यह जिम्मेदारी उठाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में आराम से आगे बढ़ रहा है।